भूमि अधिग्रहीत कर पजेशन के लिए भेजा नोटिस, खाते में नहीं पहुंचे 26 करोड़
खंडवाPublished: Mar 19, 2023 11:42:31 pm
खंडवा-बैतून हाइवे के बायपास निर्माण के लिए अधिग्रहीत की गई भूमि का मामला


Khandwa 12th in the country in cleanliness
खंडवा. जिले में बैतूल हाइवे बायपास निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के बाद पजेशन में लेने के लिए नोटिस जारी की गई है। लेकिन अभी तक भू-स्वामियों के खाते में अधिग्रहीत की गई जमीनों का मुआवजा नहीं पहुंचा है। मार्च के अंतिम सप्ताह तक राशि पहुंचने के लिए भू-स्वामियों का आश्वासन दिया है। अभी तक मुआवजा राशि नहीं पहुंची है।शहर के बायपास के लिए 15 गांवों में भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। इसमें देशगांव से रूधि तक 505 किसानों की भूमि अधिग्रहीत की गई। भू-अर्जन अधिकारी ने 26 करोड़ से ज्यादा का अवॉर्ड पारित किया है। भू-स्वामियों के मुआवजा भुगतान के लिए उनके बैंक अकाउंट लिए जा चुके हैं। अभी तक राशि नहीं पहुंची है।