शिकायतों का निराकरण करें
कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने कहा कि कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती करने के लिए उनके माता पिता से सम्पर्क कर भर्ती कराया जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि समय सीमा में शिकायतों का निराकरण करें। कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ से कहा कि पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनवाने में प्रगति बढ़ाएं। उप संचालक पशु पालन को गौशालाओं में नियमित रूप से निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन भेजें। साथ ही गौशाला में भूसा पर्याप्त मात्रा में हो तथा पीने के पानी की व्यवस्था के साथ साफ सफाई भी देखें। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिन अधिकारियों ने आंगनवाड़ी केन्द्रों को गोद लिया है, उन आंगनवाड़ी केन्द्र का नियतिम रूप से भ्रमण कर सुधारात्मक कार्य करें।
कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने कहा कि कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती करने के लिए उनके माता पिता से सम्पर्क कर भर्ती कराया जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि समय सीमा में शिकायतों का निराकरण करें। कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ से कहा कि पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनवाने में प्रगति बढ़ाएं। उप संचालक पशु पालन को गौशालाओं में नियमित रूप से निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन भेजें। साथ ही गौशाला में भूसा पर्याप्त मात्रा में हो तथा पीने के पानी की व्यवस्था के साथ साफ सफाई भी देखें। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिन अधिकारियों ने आंगनवाड़ी केन्द्रों को गोद लिया है, उन आंगनवाड़ी केन्द्र का नियतिम रूप से भ्रमण कर सुधारात्मक कार्य करें।
पात्र हितग्राहियों को मिले लाभ
कलेक्टर ने शासन की सभी योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को नियम अनुसार लाभ दिलाया जाए। बैठक में जिला श्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में मजदूरों को नियम अनुसार सुविधा दी जा रही है कि नहीं उनकी नियमित रूप से जांच करें एवं कार्यवाही करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर ने शासन की सभी योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को नियम अनुसार लाभ दिलाया जाए। बैठक में जिला श्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में मजदूरों को नियम अनुसार सुविधा दी जा रही है कि नहीं उनकी नियमित रूप से जांच करें एवं कार्यवाही करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।