scriptOfficers entangled in the questions of legislators | Legislator : विधायकों के प्रश्नों में उलझे अफसर, जानिए क्यों | Patrika News

Legislator : विधायकों के प्रश्नों में उलझे अफसर, जानिए क्यों

locationखंडवाPublished: Feb 20, 2023 12:17:20 pm

Submitted by:

Rajesh Patel

चुनावी साल में सरकार 15 वीं विधानसभा बजट सत्र की तैयारी में व्यस्त है। विकास यात्रा के बीच विधायकों के प्रश्नों का जवाब तैयार करने अफसरों की माथापच्ची बढ़ गई है

Khandwa 12th in the country in cleanliness
Khandwa 12th in the country in cleanliness
राजेश पटेल

खंडवा. चुनावी साल में सरकार 15 वीं विधानसभा बजट सत्र की तैयारी में व्यस्त है। विकास यात्रा के बीच विधायकों के प्रश्नों का जवाब तैयार करने अफसरों की माथापच्ची बढ़ गई है। बजट सत्र में कई विधायकों ने विधानसभा में जिले के आदिवासियों की भूमि, जल जीवन मिशन, कृषि, शिक्षा, निर्माण और खाद्यान्न वितरण समेत अन्य मुद्दों पर प्रश्न लगाए हैं। इसमें अशासकीय प्रश्न भी हैं। कुछ प्रश्नों के जवाब बजट सत्र से पहले 22 फरवरी तक मांग गए हैं। इसी तरह सभी प्रश्नों के जवाब प्रस्तुत करने समय-सीमा निर्धारित की गई है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.