scriptओमकारेश्वर: वट सावित्री अमावस्या पर मंदिर दर्शन और स्नान पर प्रतिबंधित | Omkareshwar: Ban on temple visit and bath on Vat Savitri Amavasya | Patrika News

ओमकारेश्वर: वट सावित्री अमावस्या पर मंदिर दर्शन और स्नान पर प्रतिबंधित

locationखंडवाPublished: Jun 10, 2021 12:23:20 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

ओमकारेश्वर: वट सावित्री अमावस्या पर मंदिर दर्शन और स्नान पर प्रतिबंधित

prohibiting-the-poor-from-entering-the-pilgrimage-city-giving-discoun

prohibiting-the-poor-from-entering-the-pilgrimage-city-giving-discoun

ओमकारेश्वर. गुरुवार को वट सावित्री अमावस्या के मौके पर कोरोना के रोकथाम के लिए लगाएं गए प्रतिबंध के तहत ओंकारेश्वर में प्रवेश निषेध है साथ में धारा 144 लागू की है। जिसके तहत मंदिर दर्शन और स्नान 15 जून तक प्रतिबंधित किया गया है। मिली जानकारी के अुनसार ओमकारेश्वर में 15 जून तक धारा 144 लागू है कल एवं आज वट सावित्री अमावस्या का योग होने से एवं प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के नियमों में ढील देने की वजह से आसपास के श्रद्धालु दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों से ओंकारेश्वर नर्मदा स्नान और दर्शन के लिए बड़ी संख्या में ओमकारेश्वर पहुंचे श्रद्धालुओं को ओमकारेश्वर स्वागत द्वार पर रोककर वापस कर दिया गया। श्रद्धालुओं को समझाइश दी गई थी अभी कोरोना कफ्र्यू शहर में 15 जून तक लागू है और बाहरी व्यक्तियों का ओंकारेश्वर में प्रवेश निषेध है साथ में धारा 144 लागू है ओंकारेश्वर पूरी तरह खोला नहीं है गया है मंदिर दर्शन और स्नान 15 जून तक प्रतिबंधित है तहसीलदार उदय मंडलोई नगर पंचायत ओंकारेश्वर के कर्मचारी एवं थाना प्रभारी शिवराम जमरा अपने-अपने पुलिस के साथ नए बस स्टैंड पर कल शाम से ही श्रद्धालुओं को ओमकारेश्वर में प्रवेश करने से रोक रहे हैं और समझाइश देकर उन्हें वापस कर रहे हो
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो