खंडवाPublished: May 12, 2023 02:30:35 pm
deepak deewan
तेज धूप के कारण काम करने में आ रही परेशानी, मेरठ की हमीदी कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही नए झूला पुल की मरम्मत
ओंकारेश्वर. ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग जानेवालों के लिए अच्छी खबर है। यहां नर्मदा का नया पैदल पुल जल्द ही चालू हो जाएगा। कई माह से ये पुल बंद है जिसकी मरम्मत की जा रही है। हालांकि अभी तेज धूप के कारण काम करने में परेशानी आ रही है पर मरम्मत में जुटी कंपनी का कहना है कि तय समय में पुल सुधर जाएगा। पुल सुधरते ही आवागमन चालू हो जाएगा।