अवैध शराब के सौदागर कालका ने इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर मोरधड़ी में शासकीय जमीन हलका नंबर 2, खसरा नंबर 32 रकबा 060 हेक्टेयर छोटे झाड़ की जमीन पर 22 बाय 80 कुल 1760 वर्ग फीट में होटल खड़ा किया था। दो मंजिला होटल की कीमत एक करोड़ रुपए करीब है। वहीं, कालका ने मोरधड़ी में छोटे-बड़े झाड़ के जंगल की जमीन पर भी 560 वर्ग फीट का मकान अनुमानित कीमत 15 लाख रुपए करीब, अवैध रूप से बना रखा था। शुक्रवार को एसडीएम पुनासा चंदरसिंह सोलंकी, एसडीओपी पुनासा राकेशकुमार पेंड्रा, तहसीलदार मांधाता उदय मंडलोई, मांधाता टीआइ लखन मंडलोई, मोरटक्का चौकी, पुनासा चौकी पुलिस बल और जनपद पुनासा, राजस्व का अमला कार्रवाई के लिए पहुंचा।