scriptजहरीली शराब कांड -अवैध शराब के सरगना के अतिक्रमणों पर कार्रवाई | One crore hotel of Kalka built with black money demolished | Patrika News
खंडवा

जहरीली शराब कांड -अवैध शराब के सरगना के अतिक्रमणों पर कार्रवाई

हाईवे स्थित होटल, मोरधड़ी स्थित मकान पर चली जेसीबी

खंडवाAug 07, 2021 / 10:47 am

harinath dwivedi

One crore hotel of Kalka built with black money demolished

One crore hotel of Kalka built with black money demolished

खंडवा/ओंकारेश्वर. जहरीली शराब के सौदागर कालका प्रसाद देवीदीन के अवैध अतिक्रमणों पर शुक्रवार को प्रशासन का पंजा चल ही गया। अवैध शराब की काली कमाई से सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर बनाए गए कालका के होटल और घर तोडऩे की कार्रवाई खंडवा प्रशासन ने की। कालका ने अवैध कमाई से हाईवे पर बिना अनुमति एक करोड़ का होटल खड़ा किया था, जिसे प्रशासन ने गिरा दिया। खंडवा जिला प्रशासन कालका की अन्य संपत्तियों की जांच भी कर रहा है। ये संपत्तियां अवैध पाई जाने पर वहां भी कार्रवाई होगी। खंडवा जिले के मोरधड़ी निवासी कालकाप्रसाद की अवैध जहरीली शराब पीने से खरगोन जिले के तीन और खंडवा जिले के दो युवकों की मौत हुई थी। इसके बाद पुलिस ने खरगोन में तीन और खंडवा से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। कालका पर पुलिस के साथ प्रशासन ने भी शिकंजा कसना शुरू किया था। कलेक्टर अनय द्विवेदी और एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर पुनासा एसडीएम चंदरसिंह सोलंकी और राजस्व अमले ने मोरधड़ी स्थित उसके मकान और इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर बने दो मंजिला होटल की जांच की थी। कालका का मकान और होटल अवैध रूप से सरकारी जमीन पर बनाए गए थे।
दो मंजिला होटल, अवैध धंधे का अड्डा
अवैध शराब के सौदागर कालका ने इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर मोरधड़ी में शासकीय जमीन हलका नंबर 2, खसरा नंबर 32 रकबा 060 हेक्टेयर छोटे झाड़ की जमीन पर 22 बाय 80 कुल 1760 वर्ग फीट में होटल खड़ा किया था। दो मंजिला होटल की कीमत एक करोड़ रुपए करीब है। वहीं, कालका ने मोरधड़ी में छोटे-बड़े झाड़ के जंगल की जमीन पर भी 560 वर्ग फीट का मकान अनुमानित कीमत 15 लाख रुपए करीब, अवैध रूप से बना रखा था। शुक्रवार को एसडीएम पुनासा चंदरसिंह सोलंकी, एसडीओपी पुनासा राकेशकुमार पेंड्रा, तहसीलदार मांधाता उदय मंडलोई, मांधाता टीआइ लखन मंडलोई, मोरटक्का चौकी, पुनासा चौकी पुलिस बल और जनपद पुनासा, राजस्व का अमला कार्रवाई के लिए पहुंचा।

Hindi News / Khandwa / जहरीली शराब कांड -अवैध शराब के सरगना के अतिक्रमणों पर कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो