script

हृदय रोग से ग्रसित हो रहे हमारे बच्चे…

locationखंडवाPublished: May 26, 2022 01:50:58 pm

स्वास्थ्य शिविर में 85 बच्चों की इको कार्डियोग्राफी, 39 की होगी सर्जरी-दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर में 3740 मरीज पहुंचे इलाज के लिए-कैंसर के 13 नए मरीज भी हुए चिह्नित, पहली बार न्यूरोलॉजी जांच भी हुई

हृदय रोग से ग्रसित हो रहे हमारे बच्चे...

खंडवा. शिविर में जांच के लिए बच्चों को लेकर आए पालक।

खंडवा.
हमारे जिले के बच्चे, बचपन में हृदय रोग से ग्रसित हो रहे है। ये खुलासा मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल में लगे दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों की जांच में हुआ है। यहां मुंबई, इंदौर से आए कार्डियोलॉजिस्टों द्वारा 85 बच्चों की इको कार्डियोग्राफी की गई। जिसमें से 39 बच्चों का तुरंत ही ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। वहीं, शिविर में कैंसर के 13 नए मरीज भी चिह्नित किए गए है। पहली बार न्यूरोलॉजी जांच भी यहां हुई, जिसमें 36 मरीज मिले।
प्रभारी सीएमएचओ डॉ. शरद हरणे ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर एवं श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंस इंदौर के चिकित्सा विशेषज्ञ साथ ही मेडिकल कॉलेज खंडवा तथा जिला अस्पताल के चिकित्सा विशेषज्ञ द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की गई। डॉ. हरणे ने बताया कि दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले में कैंसर के 14 नए मरीज मिले। न्यूरोलॉजी 72, पेटरोग 56, सामान्य सर्जरी 369, हृदय रोग 99, श्वसन संबंधी रोग के 21, हड्डी रोग 417, दंत 113, शिशु रोग 283, मनोरोग 138, त्वचा रोग 318, नेत्र रोग 168, नाक-कान-गला 188, स्त्रीरोग 274, मेडिसीन 413, आयुष 151 व अन्य मरीज देखे। इस तरह सोनोग्रॉफी के 155 मरीजों की जांच गई। ईसीजी 151, पैथालॉजी जांच 651, एक्स-रे 336 किए गए। आयुष्मान कार्ड 322 व हेल्थ आइडी 190 बनाए, दिव्यांग प्रमाण पत्र 35 भी बनाए गए।
कटे होंठ व कटे तालु के 11 बच्चों की सर्जरी के लिए चयन किया गया, जिसमें से 4 बच्चों को लोहाटी अस्पताल भोपाल सर्जरी के लिए भेजा गया। 14 बच्चों की आंखों की सर्जरी, तिरछे पैर वाले 10 बच्चों का चयन किया गया तथा सुन व बोल नहीं पाने वाले 2 बच्चों को सर्जरी के लिए चयन किया, हर्निया के 2 बच्चे चयन किए, न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट 1 बच्चे का चयन किया। स्वास्थ्य मेले में लॉयंस क्लब खंडवा के लायंस भोजन सेवा केन्द्र से हितग्राहियों व अन्य को नि:शुल्क भोजन सेवा दी गई। स्वास्थ्य मेले में डीन डॉ. अनंत पवार, सिविल सर्जन डॉ. ओपी जुगतावत, नोडल अधिकारी डॉ. एनके सेठिया, डॉ. शक्तिसिंह राठौर, प्रो. डॉ. सुनील, बाजोलिया, डीपीएम डॉ. शिवराजसिंह चौहान, अधिकारी व कर्मचारी एवं महिला बाल विकास एवं आयुष विभाग, सामाजिक न्याय विभाग द्वारा सेवाएं दी गई।


ट्रेंडिंग वीडियो