owner killing... जलाया था बेटी को जिंदा, रहना होगा जिंदगी भर जेल में
-प्रेम प्रसंग के चलते केरोसीन डाल, आग लगाकर की थी पिता-भाई ने बेटी की हत्या
-जघन्य व सनसनीखेज में चिह्नित मामले में आया न्यायालय का फैसला
खंडवा
Published: February 24, 2022 01:28:48 pm
खंडवा.
अपनी पुत्री व बहन की केरोसीन डालकर माचिस से आग लगाकर हत्या करने वाले पिता-पुत्र को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश तहसील हरसूद की न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास, जो आरोपीगण को शेष प्राकृत जीवन तक, की सजा से दंडित किया। साथ ही न्यायालय ने आरोपी
राजेंद्र पिता सुंदरलाल (29) वर्ष व सुंदरलाल पिता गुलजार (62) दोनों निवासी ग्राम चैनपुर तहसील हरसूद को 1000-1000 रुपए अर्थदंड से भी दंडित किया। उक्त मामला जघन्य एवं सनसनीखेज से चिह्नित था। अभियोजन की ओर से प्रकरण का संचालन सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी अनिल चौहान द्वारा किया गया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी मोहम्मद जाहिद खान एडीपीओ ने बताया कि घटना 20 जुलाई 2018 में खालवा थाना क्षेत्र के ग्राम चैनपुर की है। यहां आरोपीगण सुंदरलाल की पुत्री एवं राजेन्द्र की बहन लक्ष्मी बाई निवासरत थी। लक्ष्मी अपने पड़ोसी राजकुमार से प्रेम करती थी तथा विवाह के लिए तत्पर थीं। घटना दिनांक को सुबह 7.30 बजे लक्ष्मी राजकुमार के घर गई तथा राजकुमार की मां सुशीला बाई से कहा कि उसकी राजकुमार से कोर्ट मैरिज करवा दो। सुशीला ने कहा कि पहले तेरे माता-पिता से पूछ लेते हैं। लक्ष्मी और सुशीला की बातचीत हो रही थी, उसी समय लक्ष्मी के पिता सुंदरलाल और भाई राजेंद्र आए और लक्ष्मी को हाथ पकड़कर घसीटते हुए उसके पुराने वाले घर के पास ले गए।
भाई ने पकड़े थे हाथ, पिता ने केरोसीन डाल लगाई थी आग
राजेंद्र ने लक्ष्मी के दोनों हाथ पकड़ रखे थे तथा सुंदरलाल उसके घर के अंदर जाकर कुप्पी से केरोसीन लाया और लक्ष्मी के सिर पर केरोसीन डाल दिया। जिससे लक्ष्मी के पूरे कपड़े केरोसीन से भीग गए। उसके बाद सुंदरलाल ने माचिस की तीली जलाकर माचिस से आग लगा दी। उसी समय किसी ने पुलिस को 100 नंबर पर सूचना दी। सूचना पर पुलिस आई तब तक लक्ष्मी जल चुकी थी। गांव के अन्य लोग भी उपस्थित हो गए थे। कोटवार द्वारा देहाती नालसी खालवा थाने पर लेखबद्ध करवाई थी।

जघन्य व सनसनीखेज में चिह्नित मामले में आया न्यायालय का फैसला
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
