जान जोखिम में डाल ओवर लोड वाहनों में झूल जाती हैं सवारियां
शहर की सड़कों में नियम विरूद्ध चल रहे वाहन, पुलिस की अनदेखी है हो सकता है हादसा
खंडवा
Updated: April 23, 2022 12:23:04 pm
खंडवा. शहर की सड़कों पर ओवर लोड वाहन दौड़ रहे हैं। सवारी वाहनों के साथ माल वाहक वाहनों में भी सवारियां ढोई जा रही हैं। यह सब देखकर भी पुलिस और परिवहन विभाग के अफसर अनजान बनकर बैठे हैं। यही हाल रहा तो किसी दिन बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता।
पत्रिका के कैमरे ने कुछ ऐसी तस्वीरें कैद की हैं जो शहर के यातायात की हकीकत बयां कर रही हैं। रेलवे स्टेशन रोड पर गोला नंबर 326 का एक ऑटो दिखा जिसमें ऊपर लगेज लोड था और अंदर क्षमता से ज्यादा सवारी भरी थीं। यहीं हाल कुछ और ऑटो में देखने को मिला। दूसरी तस्वीर खंडवा के पंधाना रोड की है जहां चौहान ब्रदर्स के बिना नंबर के माल वाहक वाहन में ओवरलोड सवारियां बैठी नजर आईं। यह वाहन पंधाना की ओर जा रहा था। एक तीसरी तस्वीर खंडवा के कहारवाड़ी क्षेत्र में मिली। यहां सवारी वाहन एमपी 12 टी 1102 में बाहर तक सवारियां लटकी थीं। हालांकि यह कोई नई बात नहीं है। यहां यातायात व्यवस्था के ऐसे ही हालात हैं। जो वाहन कैमरे में कैद हुए हैं उनके परमिट और फिटनेस भी सही होंगे इसकी कोई पुष्टि नहीं है। पुलिस और परिवहन विभाग को इस तरह के वाहन, उनके चालक और मालिकों पर सख्ती से कार्रवाही करना होगी।
जान का जोखिम न उठाएं
यात्रियों को अपनी जान की फिक्र खुद करना होगी। अगर कोई वाहन ओवरलोउ है तो जान कर उसमें यात्रा नहीं करें। कम किराया के फेर में जान जोखिम में पड़ सकती है। एक अहम बात यह भी कि माल वाहक वाहनों में यात्रा पर जुर्माना होता है। इसलिए यात्री खुद जागरूक रहें।

Passengers swing in overloaded vehicles putting lives at risk
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
