scriptढाई हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गई पटवारी | Patwari caught red handed taking bribe of two and a half thousand | Patrika News

ढाई हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गई पटवारी

locationखंडवाPublished: Jan 20, 2020 05:13:57 pm

-विशेष पुलिस लोकायुक्त इंदौर की टीम ने पकड़ा-नामातंरण के बाद किसान को पावती देने के लिए लिए मांग रही थी रिश्वत-किसान ने की थी शिकायत, जांच के बाद लोकायुक्त ने की कार्रवाई

ढाई हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गई पटवारी

-विशेष पुलिस लोकायुक्त इंदौर की टीम ने पकड़ा-नामातंरण के बाद किसान को पावती देने के लिए लिए मांग रही थी रिश्वत-किसान ने की थी शिकायत, जांच के बाद लोकायुक्त ने की कार्रवाई

खंडवा. लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने एक महिला पटवारी को ढाई हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। मामला सोमवार दोपहर हरसूद क्षेत्र का है। महिला पटवारी कंचन तिवारी ने किसान से कृषि भूमि नामांतारण के बाद ऑनलाइन पावती देने के नाम पर ढाई हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत किसान राहुल बांके ने लोकायुक्त पुलिस को की थी। सोमवार को जैसे ही किसान राहुल ने महिला पटवारी कंचन तिवारी को रिश्वत की राशि हाथ में दी, लोकायुक्त पुलिस ने धरदबोचा।
आवेदक राहुल बांके के पिता रामजीवन बांके के नाम से ग्राम निशानियां माल में 0.48 हेक्टेयर कूषि भूमि थी, जिसका नामांतरण पिता से आवेदक को कराने के लिए। आवेदक द्वारा तहसील कार्यालय हरसूद में आवेदन दिया गया था। जिसकी पावती आवेदक को दी गई थी। किंतु उक्त पावती को ऑनलाइन नहीं चढ़ाया गया था तथा ऑनलाइन चढ़ाने के एवज में महिला पटवारी कंचन तिवारी द्वारा रुपए 2500 रिश्वत के रूप में मांग की जा रही थी। आवेदक द्वारा लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत किए जाने से, सोमवार टीम द्वारा उक्त महिला पटवारी को 2500 सौ रुपए रिश्वत राशि लेते हुए ट्रैप किया गया। लोकायुक्त टीम द्वारा महिला पटवारी को थाने लाया गया। जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो