पवन एक्सप्रेस हादसा: रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
खंडवा स्टेशन पर बनाई हेल्प डेस्क, स्टेशन आने वाली कई गाडिय़ांं लेट
खंडवा
Published: April 03, 2022 09:54:36 pm
खंडवा. महाराष्ट्र के नासिक जिले के पास रविवार दोपहर एक ट्रेन बेटरी हो गई है. मुंबई से बिहार के बीच चलने वाली ट्रेन के 10 कोच पेटरी हो गए हैं. हादसे में एक यात्री की मौत और कई लोगों के घायल होने की सूचना आ रही है. इस घटना के बाद कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. इस दुर्घटना के बाद सेंट्रल रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं. आरपीएस की टीम मौके पर पहुंचकर लोगों को ट्रेन से निकाल रही है। बता दें कि नासिक के पास रविवार को मुंबई से जयनगर (बिहार) जाने वाली ट्रेन अचानक से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन नंबर- 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस (पवन एक्सप्रेस) के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. दुर्घटना की सूचना पर रिलीफ ट्रेन और मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई है। इस घटना से मुंबई से खंडवा, इटारसी होकर यूपी, बिहार जाने वाली कई ट्रेन घंटे विलंब से चल रही हैं. कई ट्रेन को डायवर्ट रूट से चलाया जा रहा है।
भुसावल मंडल में नासिक के पास हुआ हादसा
मध्य रेल भुसावल मण्डल में नासिक के पास गाड़ी संख्या 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के 11 डिब्बे रविवार करीब 15.10 बजे डाउन लाइन पर 171/31 किमी (नासिक के पास) पर इगतपुरी और देवलाली के बीच पटरी से उतर गए हैं। मनमाड से दुर्घटना राहत ट्रेन, भुसावल से दुर्घटना राहत चिकित्सा उपकरण और इगतपुरी से मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई है।
खंडव स्टेशन पर यात्रियों की मदद के लिए बनाई हेल्प डेस्क
रेल हादसे बाद मध्य रेल भुसावल मण्डल के आदेश पर खंडवा रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाई गई जिसमें 24 घंटे यात्रियों को जानकारी दी जा रही है। वहीं रेलवे प्रबंधन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए है। इसमें सीएसएमटी- 022-22694040 सीएसएमटी- 022-67455993, नासिक रोड - 0253-2465816, भुसावल - 02582-220167 54173 आपदा प्रबंधन कक्ष
हादसे से इन मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों पर असर
गाड़ी संख्या 12617 निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस, 12071 जालना जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12188 जबलपुर गरीबरथ, 11071 वाराणसी एक्सप्रेस, 01027 एलटीटी-गोरखपुर समर स्पेशल रेगुलेट की गई हैं।
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
गाड़ी संख्या 22221 निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस दिवा-वसई होते हुए गन्तव्य के लिए चलाई जा रही है।
रद्द की गई ट्रेन
गाड़ी संख्या 12109 सीएसएमटी-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस
11401 सीएसएमटी-आदिलाबाद नंदीग्राम एक्सप्रेस
सोमवार को गाड़ी संख्या 12110 मनमाड-सीएसएमटी पंचवटी एक्सप्रेस निरस्त की गई है।

railway helpline number
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
