अनिश्चित कालीन हड़ताल पर पैक्स कर्मचारी, 3.84 लाख सदस्यों का त्योहार फीका
खंडवाPublished: Aug 31, 2023 12:30:22 am
मप्र सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी मांग पर अड़े, मनाने पहुंचे अफसर बैरंग लौटे


Pax employees on indefinite strike
खंडवा. चालू माह में राशन वितरण की व्यवस्था बेपटरी हो गई है। सहकारिता कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन आंदोलन चौदहवें दिन भी जारी रहा। इससे राशन दुकानों का ताला नहीं खुला। कलेक्ट्रेट परिसर में आंदोलित कर्मचारियों का धरना स्थगित कराने पहुंचे डीआर आरएस कलेश और डीएसओ अरुण कुमार तिवारी को भी बैरंग लौटना पड़ा। सहकारिता के आंदोलित कर्मचारी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं।