scriptअखिल भारतीय खेल प्रतियोगिताओं के खिलाड़ी आज होंगे सम्मानित | Patrika News

अखिल भारतीय खेल प्रतियोगिताओं के खिलाड़ी आज होंगे सम्मानित

locationखंडवाPublished: Feb 15, 2020 01:28:15 am

Submitted by:

dharmendra diwan

विद्या भारती मालवा प्रांत सम्मान समारोह का करा रहा आयोजन

khandwa sports news patrika

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कल्याणगंज विद्यालय खिलाड़ी ।

खंडवा. विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान उज्जैन, संभाग की इकाई विद्या भारती मालवा प्रांत द्वारा आयोजित अखिल भारतीय खेल प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा। आयोजन 15 फरवरी दोपहर 1 बजे माई मंगेशकर ऑडिटोरियम इंदौर में होगा। समारोह में 450 खिलाड़ी और प्रशिक्षितों को सम्मानित किया जाएगा।

खेल विभाग विद्या भारती मालवा के प्रांत प्रमुख कैलाश धनगर ने बताया विद्या भारती को स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया(एसजीएफआई)द्वारा खेल यूनिट की मान्यता प्रदान की गई है। विद्या भारती द्वारा देश में 25 हजार विद्यालयों का संचालन किया जाता है, मालवा प्रांत के खिलाडिय़ों ने खेल की 60 विधाओं में भाग लेकर महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त की है। एसजीएफआई में भी 90 खेल विधाओं में 319 पदक प्राप्त कर विद्या भारती ने सातवां स्थान हासिल किया है। इन खेल प्रतिभाओं का सम्मान समारोह 15 फरवरी को होगा। मुख्य अतिथि अंतराष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी, भारतीय बॉक्सिंग टीम की सदस्य मंजू बबोरिया, अध्यक्षता लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन करेंगी। विशेष अतिथि सांसद शंकर लालवानी रहेंगे।

खंडवा के इन खिलाड़ियों का होगा सम्मान

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कल्याणगंज विद्यालय के सिमरन पटेल, हर्षिता जाधव, तरुणा पमनानी, रिद्धि दशोरे, अर्पिता कृष्णे, मयूर प्रजापति, हिमांशु पंचोरे, चेतन मंडलोई, ओम मंडलोई, साक्षी गव्हाने, गणेश गुरु, आयुष प्रजापति, पवन पटेल, नीरज पटेल, श्यामसुंदर पटेल, रामकृष्ण पटेल, नेहा पटेल, विष्णु पटेल, जूही चौहान, नीलाक्षी हरगोंडे, खुशी पटेल, नैनी पटेल सहित अन्य खिलाड़ी सहित खेल प्रशिक्षक नर्मदा प्रसाद चौहान का सम्मान किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो