भतीजे उदय ने बुआ के घर से चोरी किए थे गहने, कंचन और अन्य साथियों ने बेचने में की थी मदद
पद्मनगर थाना क्षेत्र के संमति नगर का मामला, चार आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

खंडवा. संमति नगर में सूने मकान से जेवरात चोरी करने वाले आरोपियों को पद्मनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने चोरी के गहने पंधाना में बेच दिए थे। पुलिस ने आरोपियों से चोरी के गहने बरामद कर लिए हैं। बुधवार को मामले में खुलासा करते हुए सीएसपी ललित गठरे ने बताया संमति नगर निवासी सीमा पति राजेश राठौर के मकान से 8 जनवरी को अज्ञात आरोपी सेंध लगाकर जेवरात लेकर फरार हुए थे। वारदात की शिकायत मिलते ही तफ्तीश शुरू की गई। जांच के दौरान मुखबिर ने आरोपियों की सूचना दी। खबर मिलते ही संदेह के आधार पर आरोपी उदय उर्फ चिंटू पिता दिलीप तोमर (21) निवासी संमति नगर को हिरासत में लिया और थाने लाकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उदय ने चोरी का गुनाह कबूल लिया। साथ ही अपने साथियों के नाम बताए। मामले में भतीजे आरोपी उदय ने बुआ के घर से गहने चोरी करके पंधाना की कंचन समेत चार अन्य आरोपियों के सहयोग से परिचित को बेच दिए थे। आरोपियों के नाम सामने आते ही पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शुभम पिता अशोक वर्मा (19) निवासी संमति नगर, अखिलेश पिता सुंदरलाल रील (34), गोपाल पिता संतोष फूलमाली (18) दोनों निवासी पंधाना को गिरफ्तार किया। वहीं मामले में शामिल आरोपी कंचन वर्मा फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।
2.50 लाख कीमती गहने व नकद बरामद
पद्मनगर थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने बताया आरोपियों ने पूछताछ में चोरी के गहने परिचित को बेचने की बात कही। आरोपियों की निशानदेही पर सोने का हार, 40 सोने के मोती, दो मंगलसूत्र, नाक की नथ और नकद कुल कीमती 2.50 लाख रुपए का सामान जब्त किया है। वहीं मामले में आरोपी उदय को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपी से अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई टीम में एएसआइ नरेंद्र वर्मा, राजू पाटिल, प्रधान आरक्षक कैमर रावत, अरविंद तोमर, राजेन्द्र पांजरे, करण, महिला आरक्षक निशा आदि शामिल थे।
अब पाइए अपने शहर ( Khandwa News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज