scriptड्यूटी पर एएसआइ की बिगड़ी तबीयत, हॉर्ट अटैक से हुई मौत | Police ASI died of hort attack in khandwa | Patrika News

ड्यूटी पर एएसआइ की बिगड़ी तबीयत, हॉर्ट अटैक से हुई मौत

locationखंडवाPublished: Jun 02, 2020 09:22:38 pm

ड्यूटी के दौरान एएसआइ की बिगड़ी तबीयत, छुट्टी लेकर घर पहुंचे तो आया अटैक, मौत मोघट थाने में पदस्थ थे एएसआइ, सेवानिवृत्त होने के लिए बचे थे छह महीने

Police ASI died of hort attack in khandwa

Police ASI died of hort attack in khandwa

खंडवा. मोघट थाने में पदस्थ एएसआइ की मंगलवार शाम हार्ट अटैक से मौत हो गई। एएसआइ अशोक वर्मा (61) निवासी बाहेती कॉलोनी सुबह ड्यूटी पर पहुंचे। थाने में मौजूद स्टॉफ से मिले और उपस्थिति दर्ज कराकर अपने ड्यूटी प्वाइंट बेडियाव नाके पर चले गए। ड्यूटी के दौरान दोपहर करीब 12 बजे एएसआइ वर्मा की तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इसके बाद उन्हें मेडिकल लीव दी गई। छुट्टी लेकर वह घर पहुंचे। कुछ समय तक घर पर रहे। इसी दौरान शाम करीब 5 बजे अचानक तबीयत बिगड़ गई। हालत नाजुक होने पर परिजन एएसआइ वर्मा को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के अनुसार एएसआइ को घर पर ही हॉर्ट अटैक आया और अस्पताल लाने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी। इधर, घटनाक्रम की सूचना मिलते ही एसपी विवेक सिंह, एएसपी सीमा अलावा, सीएसपी ललित गठरे अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। वहीं परिजन को ढांढस बंधवाया।
लॉकडाउन में चार पुलिसकर्मियों की मौत
लॉकडाउन के दौरान मंगलवार को जिले में चौथे पुलिसकर्मी की मौत हुई है। इसके पहले 23 अप्रैल को जावर थाना में पदस्थ पुलिस उप निरीक्षक अंतर सिंह चौहान (56) की हॉर्ट अटैक से मौत हुई थी। इसके बाद 2 मई को डीएसबी में पदस्थ प्रधान आरक्षक अजय बछाया की मौत हुई। वहीं 24 मई को कोरोना संदिग्ध आरपीएफ एसआइ रमापति पांडे की इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो