खंडवा

सावधान! मॉस्क नहीं पहना तो पकड़ लेगी पुलिस की तीसरी आंख

बगैर मॉस्क और तीन सवारी वाहनों पर तीसरी आंख से निगरानी, 45 के बनाए ई-चालान नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों से नजर, वसूला जाएगा जुर्माना

खंडवाAug 02, 2020 / 09:37 pm

जितेंद्र तिवारी

Police made e-challans of people caught in CCTV cameras 

खंडवा. सावधान! यदि आप सोच रहे हैं कि सड़क और चौराहों पर पुलिस नहीं है तो नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए वाहन दौड़ सकते हैं तो यह भारी पड़ सकता है। क्योंकि पुलिस अब शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से लापरवाहों की निगरानी कर रही है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों से बगैर मॉस्क, तीन सवारी, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर कंट्रोल रूम में बैठकर नजर बनाए हुए है। दरअसल, रविवार को लॉकडाउन में पुलिस ने मुख्य मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से शहर की स्थितियों का जायजा लिया। इस दौरान बगैर मॉस्क, तीन सवारी वाहन नजर आते ही उनके फोटो और वाहन नंबर जुटाए गए। उक्त फोटो व वाहन नंबर संबंधित पुलिस थानों को भेजे गए हैं। जहां से वाहन चालक के खिलाफ चालान जारी किया जाएगा। रविवार को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से 45 लापरवाह वाहन चालकों को चिंहित किया है। उक्त वाहन चालकों से पुलिस ई-चालान जारी कर नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना वसूलेगी। सीएसपी ललित गठरे ने बताया कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मॉस्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी है। बावजूद इसके कुछ लोग बगैर मॉस्क व तीन सवारी बैठकर वाहन चला रहे हैं। ऐसे लोगों की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। लापरवाही मिलने पर उक्त वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
इवनिंग वॉक करना पड़ा भारी, 30 को पकड़ा
इधर, लॉकडाउन के दौरान रविवार शाम स्टेडियम मैदान में इवनिंग वॉक करना लोगों को भारी पड़ गया। स्टेडियम मैदान के आसपास लोगों की भीड़ होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची। जहां से 30 से अधिक लोगों को पकड़कर थाने लाया गया। इस दौरान लोग छोडऩे की बात कहते रहे, लेकिन पुलिस ने सभी के खिलाफ चालानी कार्रवाई की।

Home / Khandwa / सावधान! मॉस्क नहीं पहना तो पकड़ लेगी पुलिस की तीसरी आंख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.