scriptPooja Aarti will not be held in Omkareshwar for 15 days | ओंकारेश्वर में 15 दिनों तक नहीं होगी पूजा आरती, भ्रमण पर निकले भगवान | Patrika News

ओंकारेश्वर में 15 दिनों तक नहीं होगी पूजा आरती, भ्रमण पर निकले भगवान

locationखंडवाPublished: Nov 20, 2023 07:39:48 pm

Submitted by:

deepak deewan

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में 15 दिनों तक त्रिकाल पूजा और शयन आरती नहीं होगी। परंपरा के अनुसार ओंकार भगवान मालवा क्षेत्र में 15 दिनों के भ्रमण के लिए सोमवार को रवाना हो गए। भगवान ओंकारेश्वर के प्रस्थान के साथ ही अब एक पखवाड़े तक मंदिर में त्रिकाल पूजा नहीं होगी। रतलाम, जावरा, महिंदपुर, उज्जैन सहित मालवांचल का भ्रमण करके आने वाली भैरव अष्टमी पर पुन: भगवान ओंकारेश्वर लौटेंगे। इस दौरान तीनों समय भगवान भोलेनाथ की निमित मात्र पूजा की जाएगी। मंदिर में भोग, शयन व शृंगार भी नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही मंदिर में लगने वाली सेज, झूला, चौपड़ व पासे भी नहीं लगाए जाएंगे। मंदिर संस्थान के सहायक कार्यपालन अधिकारी अशोक महाजन, व्यवस्थापक पं. आशीष दीक्षित ने बताया कि प्रतिवर्ष ओंकार महाराज भक्तों का हाल ज

omkarmalwa.png
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में 15 दिनों तक त्रिकाल पूजा और शयन आरती नहीं होगी। परंपरा के अनुसार ओंकार भगवान मालवा क्षेत्र में 15 दिनों के भ्रमण के लिए सोमवार को रवाना हो गए। भगवान ओंकारेश्वर के प्रस्थान के साथ ही अब एक पखवाड़े तक मंदिर में त्रिकाल पूजा नहीं होगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.