सामाजिक स्तर बढ़ेगा पुनासा तहसील क्षेत्र के दामखेड़ा कला, उदयपुर, रिछी, अंजनिया खुर्द, बोरगढ़ आदि गांवों में दो सौ आदिवासी किसानों को वाड़ी लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वाड़ी परियोजना का शुभारंभ जिला पंचायत सीइओ नंदा भलावे ने गत दिनों पौधरोपण कर किया। इस दौरान सीइओ ने कहा जमीन पर पेड़-पौधों लगाना और उसकी सुरक्षा पुश्तैनी काम रहा है। इस योजना से आदिवासी किसानों की न केवल आमदनी बढ़ेगी, बल्कि उनका सामाजिक स्तर बढ़ेगा। उद्यानिकी विभाग के राजू बड़वाया ने मुख्यमंत्री वायदूत ऐप की जानकारी देते हुए कहा, सभी किसान वाड़ी में लगाए गए पौधों का फोटो अपलोड करेंगे। एलडीएम राकेश आजाद ने आदिवासी किसानों को बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी दी गई।
एफपीओ से जुड़ेंगे आदिवासी किसान डीडीएम नाबार्ड रवि मोरे ने कहा कि बाड़ी परियोजना के तहत लगाए जा रहे पौधों के लिए नाबार्ड की ओर से सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। किसानों के फल बेचने के लिए एफपीओ का गठन किया जाएगा।
बाड़ी में लगाए जाएंगे ये पौधे आदिवासी किसानों की वाड़ी में आम, अमरूद, नीबू, कटहल, मुनगा आदि प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे।