scriptकोविड अस्पताल में जनरल ओपीडी शुरू करने की तैयारी | Preparations to start General OPD in Kovid Hospital | Patrika News
खंडवा

कोविड अस्पताल में जनरल ओपीडी शुरू करने की तैयारी

निजी अस्पतालों में भी शुरू होगा कोरोना का इलाज, तैयारी में जुटे निजी अस्पताल, प्रशासनिक अनुमति बाकी

खंडवाApr 23, 2021 / 11:48 am

harinath dwivedi

Covid 19: जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी शुरू, आपरेशन भी हो सकेंगे

Covid 19: जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी शुरू, आपरेशन भी हो सकेंगे

खंडवा. जिला अस्पताल के कोविड अस्पताल में बढ़ती मरीजों की संख्या और इंदौर में बेड उपलब्ध नहीं होने पर अब खंडवा के निजी अस्पतालों में ही कोविड का इलाज मिल पाएगा। हालांकि इसके लिए अभी प्रशासनिक अनुमति मिलना बाकी है, लेकिन पिछले दिनों खंडवा आए कोविड के प्रभारी मंत्री व वनमंत्री विजय शाह ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है। जिसके बाद निजी अस्पताल संचालक कोविड वार्ड बनाने की तैयारियों में जुट गए है। करीब एक सप्ताह में निजी अस्पतालों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती किया जा सकेगा।
खंडवा की आवाज से जुड़े समाजसेवियों द्वारा पिछले दिनों मंत्री विजय शाह से चर्चा की गई थी। इस दौरान खंडवा की आवाज के अनिल आरतानी द्वारा कोविड अस्पताल में बढ़ रहे मरीजों के कारण हो रही परेशानियों को देखते हुए कुछ निजी अस्पतालों को भी कोविड के इलाज के लिए अनुमति देने की बात रखी गई थी। सूत्रों के अनुसार सिंधी कॉलोनी
स्थित निजी अस्पताल में 30 बेड, पड़ावा स्थित निजी अस्पताल में 15 बेड और आनंद नगर रोड स्थित अस्पताल में पांच बेड के कोविड वार्ड बनाने की सहमति वन मंत्री विजय शाह ने दी है। इस पर प्रशासन की मोहर लगना बाकी है। इन निजी अस्तपतालों में व्यवस्थाओं को लेकर डॉक्टर्स की टीम निरीक्षण भी करेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो