script

प्रायवेट डॉक्टर्स नहीं ले रहे फीवर क्लीनिक खोलने में रूचि

locationखंडवाPublished: May 31, 2020 10:47:22 pm

-डर रहे डॉक्टर्स, अधिकतर निजी फीवर क्लीनिक नहीं हुए आरंभ-फीवर क्लीनिक्स में 105 मरीजों की जांच, इसमें से निजी में सिर्फ 14 मरीज ही देखे-कलेक्टर ने दिए निर्देश दूसरे डॉक्टर्स को बिठाएं निजी फीवर क्लीनिक में

प्रायवेट डॉक्टर्स नहीं ले रहे फीवर क्लीनिक खोलने में रूचि

-डर रहे डॉक्टर्स, अधिकतर निजी फीवर क्लीनिक नहीं हुए आरंभ-फीवर क्लीनिक्स में 105 मरीजों की जांच, इसमें से निजी में सिर्फ 14 मरीज ही देखे-कलेक्टर ने दिए निर्देश दूसरे डॉक्टर्स को बिठाएं निजी फीवर क्लीनिक में

खंडवा.
कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए प्रदेश भर में शासकीय व निजी फीवर खोलने का निर्देश स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिया जा चुका है। जिले में कुल 54 शासकीय व निजी फीवर चिह्नित भी किए जा चुके हैं। इसमें अधिकतर निजी फीवर क्लीनिक आरंभ ही नहीं हो पाए है। शनिवार से शुरू किए गए फीवर क्लीनिक में सिर्फ 105 मरीजों की ही जांच हो पाई है। इसमें भी 91 मरीजों की जांच तो सिर्फ शासकीय फीवर क्लीनिक में की गई है। निजी क्लीनिक में सिर्फ 14 जांच ही हो पाई है।
प्रशासन द्वारा शहर में 10 सरकारी और 24 निजी फीवर क्लीनिक और ग्रामीण क्षेत्र में 20 फीवर क्लीनिक चिह्नित कर खोलने के निर्देश जारी हो चुके है। शनिवार को इसमें से अधिकतर निजी फीवर क्लीनिक नहीं खुले थे। जिसमें कुछ नर्सिंग होम सहित अधिकतर सिंगल निजी क्लीनिक है। अधिकतर सिंगल निजी क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर फिलहाल में क्लीनिक खोलने से डर रहे है। रविवार को कलेक्टर अनय द्विवेदी द्वारा फीवर क्लीनिक को लेकर बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार को निर्देश दिए कि जिन निजी क्लीनिक पर डॉक्टर्स नहीं आ रहे, वहां अन्य डॉक्टर्स की व्यवस्था की जाए। साथ ही निजी क्लीनिक्स का समय समय पर निरीक्षण भी किया जाए और वहां देखे कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए निर्धारित प्रावधानों का पालन किया जा रहा है या नहीं। इन फीवर क्लीनिक्स में सोशल डिस्टेंसिंग व सैनेटाइजेशन का भी पालन कराया जाए।
दो क्लीनिक का प्रभार एक डॉक्टर को
शहर में शासकीय तौर पर बनाए गए दो फीवर क्लीनिक पर एक ही डॉक्टर की ड्यूटी लगाने का मामला भी सामने आया है। रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और संजय नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. पर्व तिवारी की ड्यूटी लगाई गई है। डॉ. पर्व तिवारी द्वारा रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ड्यूटी की जा रही है। जिसके चलते संजय नगर का फीवर क्लीनिक रविवार को बंद रहा। नोडल अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि संजय नगर में मौजूद स्टाफ को क्षेत्र में स्क्रीनिंग और कोरोना के लक्षणों की पहचान कर इन मरीजों को जिला अस्पताल भेजने को कहा गया है। ताकि क्षेत्र में संक्रमण फैलने से रोका जा सके।

ट्रेंडिंग वीडियो