scriptबांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का विरोध, विशाल रैली आज… व्यापारी स्वैच्छा से दोपहर में रखेंगे बाजार बंद, स्कूलों में आधे दिन की छुट्टी | Patrika News
खंडवा

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का विरोध, विशाल रैली आज… व्यापारी स्वैच्छा से दोपहर में रखेंगे बाजार बंद, स्कूलों में आधे दिन की छुट्टी

-बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सडक़ पर उतरेगा सकल हिंदू समाज
-इस्कॉन सेंटर खंडवा के अनुयायी भी होंगे शामिल, शाम को संकीर्तन यात्रा भी
-रैली को लेकर यातायात पुलिस ने किया मार्ग परिवर्तित, पार्किंग एरिया चिह्नित

खंडवाDec 03, 2024 / 11:57 pm

मनीष अरोड़ा

Bangladesh

खंडवा. रैली को लेकर चर्चा करते कार्यक्रम संयोजक व हिंदू समाजजन।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार, हिंसा और धार्मिक स्थलों में तोडफ़ोड़ के विरोध में पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। इन घटनाओं को रोकने और हिंदुओं को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए सरकार को जगाने सकल हिंदू समाज आज सडक़ पर उतरेगा। बुधवार दोपहर 1 बजे उत्कृष्ट स्कूल मैदान से विशाल रैली का आयोजन किया गया है। रैली में शामिल होने सकल हिंदू समाज के दुकानदार बुधवार दोपहर में स्वैच्छा से बाजार बंद रखेंगे। वहीं, इस्कॉन अनुयायी भी रैली में शामिल होंगे व शाम को शहर में संकीर्तन यात्रा भी निकालेंगे।
हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाओं के विरोध में निकलने वाली रैली को धार्मिक, आध्यात्मिक, समाजिक, व्यापारिक, व्यावसायिक, राजनीतिक एवं स्वयंसेवी संगठनों का समर्थन प्राप्त है। रैली में जिले भर से हजारों लोग सम्मलित होंगे। कार्यक्रम संयोजक भूपेंद्रसिंह चौहान, माधव झा ने बताया कि दोपहर 12 बजे से उत्कृष्ट स्कूल मैदान में एकत्रिकरण होगा। इसके बाद 1 बजे रैली के रूप में शेर चौराहा, जलेबी चौक, बजरंग चौक, कहारवाड़ी, अग्रसेन चौराहा, रेलवे स्टेशन के सामने, केवलराम, घंटाघर होते हुए निगम चौराहा पर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देंगे। रैली के लिए दोपहर 12 से 4 बजे तक बाजार बंद करने का निर्णय भी व्यापारियों द्वारा लिया गया है। वहीं, कई स्कूलों ने आधे दिन की छुट्टी घोषित कर दी है।
आज इन मार्गों से रहेगा भारी वाहनों पर प्रतिबंध
रैली को लेकर पुलिस विभाग ने भी यातायात व्यवस्था को लेकर प्रबंध किए है। प्रमुख मार्गों पर भारी वाहनों पर रैली के दौरान प्रतिबंध रहेगा। साथ ही रैली में आने वाली भीड़ को देखते हुए पार्किंग व्यवस्था भी चिह्नित की है।
ये मार्ग रहेंगे परिवर्तित
-दोपहर 12 बजे से नागचून से खंडवा आने वाले सभी प्रकार के वाहन एयू चौराहा, पड़ावा इंदौर नाका से होकर आना-जाना कर सकेंगे।
-इंदौर रोड एवं पंधाना रोड से खंडवा आने वाले सभी प्रकार के वाहन इंदौर नाक, गोशाला, तौलकांटा, मानसिंग मील, भगतसिंह चौक, झमराल मोहल्ला, गुरुद्वारा से होकर आना-जाना कर सकेंगे।
-मूंदी रोड, हरसूद रोड एवं जसवाडी रोड से आने वाले सभी प्रकार के वाहन चिडिय़ा मैदान, तीन पुलिया, इंदिरा चौक, बस स्टैंड, गुरुद्वारा, झमराल मोहल्ला से होकर आना-जाना कर सकेगें।
पार्किंग व्यवस्था
-रैली में नागचून एवं इंदौर की ओर से आने वाले सभी वाहन उत्कृष्ट स्कूल मैदान में पार्किंग किए जाएंगे।
-जसवाड़ी, हरसूद, पंधाना रोड से आने वाले सभी वाहन जलेबी चौक अनाज मंडी में पार्किंग किए जाएंगे।
रिजर्व पार्किंग:- उपरोक्त पार्किंग भर जाने पर रिजर्व पार्किंग इंदौर नाका नई अनाज मंडी में रहेगी।
-भारी वाहनों की नो एन्ट्री: प्रात: 10 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
यात्री बसो का संचालन:-
-प्रात: 9 बजे से मूंदी रोड से आने वाली बसों का संचालन चिडिय़ा मैदान से होगा।
-हरसूद एवं जसवाडी रोड से आने वाली बसों का संचालन सूरजकुंड बस स्टैंड से होगा।
-पंधाना एवं इंदौर रोड से आने वाली बसों का संचालन श्री दादाजी बस स्टैंड से होगा।
-शेष यातायात व्यवस्था यथावत रहेगी।

Hindi News / Khandwa / बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का विरोध, विशाल रैली आज… व्यापारी स्वैच्छा से दोपहर में रखेंगे बाजार बंद, स्कूलों में आधे दिन की छुट्टी

ट्रेंडिंग वीडियो