रैली को लेकर पुलिस विभाग ने भी यातायात व्यवस्था को लेकर प्रबंध किए है। प्रमुख मार्गों पर भारी वाहनों पर रैली के दौरान प्रतिबंध रहेगा। साथ ही रैली में आने वाली भीड़ को देखते हुए पार्किंग व्यवस्था भी चिह्नित की है।
-दोपहर 12 बजे से नागचून से खंडवा आने वाले सभी प्रकार के वाहन एयू चौराहा, पड़ावा इंदौर नाका से होकर आना-जाना कर सकेंगे।
-इंदौर रोड एवं पंधाना रोड से खंडवा आने वाले सभी प्रकार के वाहन इंदौर नाक, गोशाला, तौलकांटा, मानसिंग मील, भगतसिंह चौक, झमराल मोहल्ला, गुरुद्वारा से होकर आना-जाना कर सकेंगे।
-मूंदी रोड, हरसूद रोड एवं जसवाडी रोड से आने वाले सभी प्रकार के वाहन चिडिय़ा मैदान, तीन पुलिया, इंदिरा चौक, बस स्टैंड, गुरुद्वारा, झमराल मोहल्ला से होकर आना-जाना कर सकेगें।
-रैली में नागचून एवं इंदौर की ओर से आने वाले सभी वाहन उत्कृष्ट स्कूल मैदान में पार्किंग किए जाएंगे।
-जसवाड़ी, हरसूद, पंधाना रोड से आने वाले सभी वाहन जलेबी चौक अनाज मंडी में पार्किंग किए जाएंगे।
रिजर्व पार्किंग:- उपरोक्त पार्किंग भर जाने पर रिजर्व पार्किंग इंदौर नाका नई अनाज मंडी में रहेगी।
-भारी वाहनों की नो एन्ट्री: प्रात: 10 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
-प्रात: 9 बजे से मूंदी रोड से आने वाली बसों का संचालन चिडिय़ा मैदान से होगा।
-हरसूद एवं जसवाडी रोड से आने वाली बसों का संचालन सूरजकुंड बस स्टैंड से होगा।
-पंधाना एवं इंदौर रोड से आने वाली बसों का संचालन श्री दादाजी बस स्टैंड से होगा।
-शेष यातायात व्यवस्था यथावत रहेगी।