script5 दिन बाद खुली मंडियों में कम रही आवक, आज से गुलजार रहने की संभावनाएं | protest postpone against Model Act | Patrika News

5 दिन बाद खुली मंडियों में कम रही आवक, आज से गुलजार रहने की संभावनाएं

locationखंडवाPublished: Sep 08, 2020 11:37:34 pm

हड़ताल स्थगित होने के बाद पहला दिन…मॉडल एक्ट के विरोध में चल रही हड़ताल के स्थगित होने की कम किसानों तक पहुंची थी सूचना, सब्जी मंडी में औसत आवक रही, सोयाबीन और गेहूं सहित दलहन की आवक बढ़ सकती है आज से

खंडवा. मॉडल एक्ट को लेकर चल रही हड़ताल के स्थगित होने की सूचना कम किसानों तक ही पहुंच पाई। इस वजह से पांच दिन बाद खुली मंडियों में कम आवक रही।

संयुक्त संघर्ष मोर्चा मप्र राज्य मंडी बोर्ड भोपाल के निर्णय के अनुसार 3 सितंबर से चल रही मंडी कर्मचारियों की हड़ताल सोमवार शाम को खत्म हुई। इसकी सूचना कम किसानों तक पहुंचीं, जिसका असर मंगलवार की आवक पर देखने को मिला। खंडवा के अलावा हरसूद, मूंदी व पंधाना में भी कृषि उपज व फल-सब्जी की आवक कमजोर रही। बुधवार से आवक बढऩे की संभावनाएं जताई जा रही हैं। गौरतलब है कि जिलाध्यक्ष दिलावरसिंह पटेल व खंडवा मंडी इकाई अध्यक्ष नारायण दशोरे, मीडिया प्रभारी जेपी नाथानी ने कहा है कि यदि 15 दिन में हमारे वेतन, भत्ते, सेवा में एकरूपता, अनुकंपा नियुक्ति तथा दैनिक वेतनभोगियों के नियमितीकरण व अन्य मांगें शासन द्वारा नहीं मानी जाती है तो पुन: हड़ताल प्रारंभ की जाएगी।
ये रहा आवक का अंतर
जीन्स 2सितंबर 8सितंबर
सोयाबीन 1400 0850
गेहूं 0950 0550
तुअर 0030 0012
चना 0038 0111
मक्का 0080 0045
(स्रोत: कृषि उपज मंडी)

खंडवा मंडी भाव
सोयाबीन 3890-2999-3750, गेहूं 1950-1555-1621, तुअर 6050-4300-5300, चना 4550-3401-4380, मक्का 1162-1098-1157।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो