scriptरेलवे चलाएगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, रेलवे भर्ती बोर्ड के अभ्यर्थियों को राहत | Railway will run exam special train | Patrika News

रेलवे चलाएगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, रेलवे भर्ती बोर्ड के अभ्यर्थियों को राहत

locationखंडवाPublished: May 05, 2022 09:34:36 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

रीवा से राजकोट के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन

Indian Railway: रेल के एसी कोच में यात्रा कर रहे हैं तो अब निश्चिंत हो जाइए

Indian Railway: रेल के एसी कोच में यात्रा कर रहे हैं तो अब निश्चिंत हो जाइए

खंडवा. रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने रीवा-राजकोट-रीवा के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। परीक्षा स्पेशल ट्रेन रीवा व राजकोट दोनों ओर से 1-1 ट्रिप चलाई जाएगी। बताया गया कि गाड़ी संख्या 02194 रीवा से राजकोट 7 मई (शनिवार) को रीवा से रात 22.40 बजे प्रस्थान कर सतना स्टेशन 23.50 बजे पहुंचेगी। अगले दिन मैहर स्टेशन से रात 12 बजकर 20 बजे चलेगी और तीसरे दिन राजकोट रात पौने एक बजे पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 02193 राजकोट से रीवा परीक्षा स्पेशल ट्रेन 9 मई (सोमवार) को रात्रि में 11 बजे बजे रवाना होकर अगले दिन सतना स्टेशन रात सवा 11 बजे और रीवा रात 12. 20 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में कुल 21 कोच रहेंगे। परीक्षा स्पेशन ट्रेन का सतना रेलवे स्टेशन, मैहर रेलवे स्टेशन, कटनी जंक्शन, जबलपुर जंक्शन, नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन, पिपरिया रेलवे स्टेशन, इटारसी जंक्शन, खंडवा जंक्शन, बुरहानपुर रेलवे स्टेशन, भुसावल जंक्शन, जलगांव जंक्शन, अमलनेर रेलवे स्टेशन, नंदुरबार रेलवे स्टेशन, सूरत रेलवे स्टेशन, भरुच जंक्शन, वडोदरा जंक्शन रेलवे स्टेशन, आनंद जंक्शन, नडियाद जंक्शन, अहमदाबाद रेलवे स्टेशन, विरमगाम जंक्शन, सुरेंद्रनगर जंक्शन रेलवे स्टेशन, वांकानेर जंक्शन, राजकोट रेलवे स्टेशन आदि रहेगा।
इन स्टेशनों पर रहेगा ठहराव
परीक्षा स्पेशन ट्रेन का सतना रेलवे स्टेशन, मैहर रेलवे स्टेशन, कटनी जंक्शन, जबलपुर जंक्शन, नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन, पिपरिया रेलवे स्टेशन, इटारसी जंक्शन, खंडवा जंक्शन, बुरहानपुर रेलवे स्टेशन, भुसावल जंक्शन, जलगांव जंक्शन, अमलनेर रेलवे स्टेशन, नंदुरबार रेलवे स्टेशन, सूरत रेलवे स्टेशन, भरुच जंक्शन, वडोदरा जंक्शन रेलवे स्टेशन, आनंद जंक्शन, नडियाद जंक्शन, अहमदाबाद रेलवे स्टेशन, विरमगाम जंक्शन, सुरेंद्रनगर जंक्शन रेलवे स्टेशन, वांकानेर जंक्शन, राजकोट रेलवे स्टेशन आदि रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो