scriptरीवा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और जबलपुर-पुणे समर स्पेशल की रेलवे ने बढ़ाई मियाद | Railways extended the life of summer special | Patrika News
खंडवा

रीवा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और जबलपुर-पुणे समर स्पेशल की रेलवे ने बढ़ाई मियाद

रीवा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और जबलपुर-पुणे समर स्पेशल की रेलवे ने बढ़ाई मियाद

खंडवाMay 23, 2022 / 09:58 pm

harinath dwivedi

indian-railways-irctc-changed-online-ticket-booking-rules.jpg

IRCTC ticket booking new rules : रेल यात्री ध्यान दें… आईआरसीटीसी ने बदल द‍िया ट‍िकट बुक करने का प्रोसेस, जानें नए न‍ियम।

खंडवा. रेलवे ने गर्मी के सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए चलाई गई दो यात्री ट्रेनों का परिचालन बढ़ा दिया है। रीवा और जबलपुर से चलने वाली इन समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाने का यह निर्णय अच्छे रिस्पॉन्स को देखते हुए लिया गया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रीवा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच प्रत्येक गुरुवार को चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन नंबर 02187 अब आगामी 28 जुलाई तक चलाई जाएगी। वापसी में प्रत्येक शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से चलने वाली यही गाड़ी 29 जुलाई तक खंडवा होते हुए रीवा जाएगी। पूर्व में यह समर स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल से 30 जून तक ही चलाई जानी थी। ट्रेन में एसी चेयर कार के दो कोच पहले ही बढ़ाए जा चुके हैं। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रीवा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच प्रत्येक गुरुवार को चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन नंबर 02187 अब आगामी 28 जुलाई तक चलाई जाएगी। वापसी में प्रत्येक शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से चलने वाली यही गाड़ी 29 जुलाई तक खंडवा होते हुए रीवा जाएगी। पूर्व में यह समर स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल से 30 जून तक ही चलाई जानी थी। ट्रेन में एसी चेयर कार के दो कोच पहले ही बढ़ाए जा चुके हैं।
जबलपुर-पुणे भी 15 अगस्त तक
इसी तरह प्रत्येक रविवार को जबलपुर से पुणे के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन नंबर 02132 की परिचालन अवधि भी आगामी 14 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। यही गाड़ी प्रत्येक सोमवार को पुणे से जबलपुर के बीच चलती है। इसकी अवधि भी 15 अगस्त तक के लिए बढ़ाई गई है। ये स्पेशल ट्रेनें अपने निर्धारित दिन, ठहराव, समय-सारिणी और कोच कम्पोजीशन के अनुसार ही चलेंगी।

Home / Khandwa / रीवा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और जबलपुर-पुणे समर स्पेशल की रेलवे ने बढ़ाई मियाद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो