खंडवा

रेलवे ने जारी की नई गाइड लाइनः कंफर्म टिकट पर मिलेगा में प्रवेश, यात्रा शुरू करने के 90 मिनट पहले पहुंचा होगा जंक्शन

1 जून से रेलवे शुरू कर रहा है स्पेशल ट्रेनें, यात्रा को लेकर जारी की गाइड लाइन, खंडवा में 14 ट्रेनों को मिला स्टॉपेज

खंडवाMay 29, 2020 / 09:19 pm

जितेंद्र तिवारी

Railway Jobs 2020

खंडवा. कोरोना महामारी के चलते 24 मार्च से बंद यात्री ट्रेनों को रेलवे 1 जून से शुरू करने जा रहा है। इसको लेकर रेलवे ने गाइड लाइन जारी की है, जो हर स्टेशन पर लागू होगी। शुक्रवार को भुसावल मंडल ने ट्रेनों के स्टॉपेज और यात्रा से संबंधित गाइड लाइन जारी की है। 1 जून से ट्रेनों का सफर का स्वरूप पहले की मुकाबले बदला-बदला नजर आएगा। नई गाइड लाइन के अनुसार ट्रेनों में यात्रा के लिए यात्रियों को यात्रा शुरू करने के 90 मिनट पहले स्टेशन परिसर में पहुंचना होगा। ताकि उनकी थर्मल स्क्रीनिंग सहित जरूरी जांच हो सकें। इसके अलावा स्टेशन परिसर में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। वहीं प्रत्येक यात्री को मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य किया गया है। साथ ही स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान यदि किसी यात्री में कोविड-19 के लक्षण पाए जाते है तो उक्त यात्री को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे यात्री टिकट परीक्षक से यात्रा न करने का प्रमाण पत्र लेकर टिकट की पूरी धनराशि वापस ले सकेंगे।
एसी कोच में नहीं लगेंगे परदे, बेडरोल भी नहीं मिलेगा
नए नियमों के अनुसार यात्रा के दौरान ट्रेनों के एसी कोच में परदे नहीं लगाए जाएंगे। वहीं यात्रियों को मिलने वाले बेडरोल भी नहीं दिए जाएंगे। इसके लिए यात्री स्वयं कंबल लेकर यात्रा करेंगे। साथ ही प्लेटफॉर्म सहित ट्रेनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। यात्रा के दौरान यात्रियों से कम से कम सामान साथ लेकर यात्रा करने की अपील रेलवे ने की है।
स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट नहीं होंगे जारी
1 जून से शुरू हो रही ट्रेनों के दौरान स्टेशनों पर रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट जारी नहीं करेगा। क्योंकि इस दौरान सिर्फ कंफर्म टिकट प्राप्त यात्री को ही प्लेटफॉर्म पर प्रवेश दिया जाएगा। वहीं सफर के दौरान यात्री भोजन सामग्री व पानी साथ लेकर चलें। हालांकि आइआरसीटीसी द्वारा पेंट्रीकार वाली गाडिय़ों में खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं स्टेशनों पर भी खान-पान के स्टॉल खुलेंगे। स्टॉल से सामग्री खरीदते समय यात्रियों को सामाजिक दूरी का ध्यान रखना जरूरी होगा।
ये ट्रेनें रूकेंगी स्टेशन पर
-गाडी नंबर 01016/01015 गोरखपुर-एलटीटी कुशीनगर एक्सप्रेस
-गाडी नंबर 01061/01062 एलटीटी-दरभंगा पवन एक्सप्रेस
-गाडी नंबर 01071/01072 एलटीटी-वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस
-गाडी नंबर 01093/01094 मुंबई-वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस
-गाडी नंबर 02533/02534 मुंबई-लखनऊ पुष्पक एक्स्प्रेस
-गाडी नंबर 02617/02618 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला एक्सप्रेस
-गाडी नंबर 02629/02630 दिल्ली-यशवंतपुर एक्सप्रेस
-गाडी नंबर 02715/02716 नांदेड-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस
-गाडी नंबर 09045/09046 सूरत-छपरा ताप्तीगंगा एक्सप्रेस
-गाडी नंबर 03201/03202 पटना-एलटीटी जनता एक्सप्रेस
-गाडी नंबर 02541/02542 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस
-गाडी नंबर 02149/02150 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस
-गाडी नंबर 05645/05646 एलटीटी-गोवाहाटी एक्सप्रेस
-गाडी नंबर 02779/02780 हजरत निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.