रेलवे ने शुरू की ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें......जानिए कहां-कहां चलेंंगी
पुणे, दानापुर, लक्ष्मीबाई झाँसी, समस्तीपुर के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेने
खंडवा
Published: April 03, 2022 12:21:06 pm
खंडवा. रेलवे ने शनिवार को ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। जिसमें खंडवा स्टेशन से होकर पुणे, दानापुर, रानी लक्ष्मीबाई जंक्शन, समस्तीपुर के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। जिससे खंडवा के रेल यात्रियों को सुविधा प्राप्त होगी।
ट्रेन संख्या-01922 रानी लक्ष्मीबाई जंक्शन-पुणे साप्ताहिक स्पेशल रानी लक्ष्मीबाई झाँसी से प्रत्येक बुधवार से 29 जून तक चलकर खंडवा इसी दिन रात्रि 10 बचकर 20 मिनट बजे पहुंचेगी। यहां से पुणे के लिए रवाना होगी वापसी में यह ट्रेन संख्या 01921 पुणे-लक्ष्मीबाई जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल पुणे से रवाना होंगी। जो की खंडवा हर शुक्रवार से 1 जुलाई के बीच साप्ताहिक चलेगी खंडवा रात्रि 12 बजकर 40 मिनट आएगी। 5 मिनट रुक कर रानी लक्ष्मीबाई जंक्शन के लिए रवाना होंगी।
पुणे-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल चलेगी। यह ट्रेन संख्या- 01039 पुणे से रवाना होकर खंडवा स्टेशन पर हर गुरुवार सुबह 8:50 बजे आयेगी ये साप्ताहिक ट्रेन 14 अप्रैल से 9 जून तक खंडवा से होकर जायेगी। वापसी में दानापुर से ट्रेन संख्या 01040 साप्ताहिक चलकर खंडवा 16 अप्रैल से 11 जून तक प्रति शनिवार सुबह 5:00 बजे आएगी। एलटीटी समस्तीपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल चलेगी। ट्रेन संख्या-01043 एलटीटी-समस्तीपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल एलटीटी से निकलकर 10 अप्रेल से 10 जून के बीच खंडवा हर रविवार और गुरुवार रात्रि 10 बजकर 40 मिनट को आगमन कर समस्तीपुर के लिए रवाना होगी। वापसी में ट्रेन संख्या-01044 समस्तीपुर से रवाना होकर प्रति मंगलवार और शनिवार को 12 अप्रेल से 13 जून के बीच खंडवा पहुँचकर एलटीटी की ओर जायेगी।एलटीटी समस्तीपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल चलेगी। ट्रेन संख्या-01043 एलटीटी-समस्तीपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल एलटीटी से निकलकर 10 अप्रेल से 10 जून के बीच खंडवा हर रविवार और गुरुवार रात्रि 10 बजकर 40 मिनट को आगमन कर समस्तीपुर के लिए रवाना होगी।

Railways started summer special trains
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
