scriptRailway – भीड़ कम करने रेलवे चलाएगा छह विशेष ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत | Railways will run six special trains, passengers will get relief | Patrika News

Railway – भीड़ कम करने रेलवे चलाएगा छह विशेष ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत

locationखंडवाPublished: Sep 28, 2020 12:04:27 pm

Submitted by:

tarunendra chauhan

ट्रेनें एलटीटी से पनवेल, गोरखपुर, बांद्रा स्टेशन के बीच दौड़ेंगीसभी का खंडवा स्टेशन पर स्टॉपेज

train5.jpg

खंडवा. कोरोना संक्रमण काल में रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इस समय स्टेशन पर 15 ट्रेनों का स्टॉपेज है, लेकिन ट्रेनें कम होने से यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रही है। ऐसे में अन्य ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कम करने रेलवे ने छह विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित होगी। कंफर्म टिकट वाले यात्री ही सफर कर सकेंगे। ट्रेनों में टिकट बुकिंग रविवार से शुरू कर दी गई है। रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 05064 डाउन एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 29 सितंबर से अगले आदेश तक एलटीटी स्टेशन हर मंगलवार शाम 5.50 बजे रवाना होकर तीसरे दिन गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। इस दौरान यह गाड़ी भुसावल स्टेशन पर रात 12.45 बजे, खंडवा रात 2.50 बजे पहुंचेगी। इसके अलावा हरदा, इटारसी, हबीबगंज, विदिशा, झांसी ओरई, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, झारखंड़ी, तुलसीपुर, बरहनी, शोहरतगढ़, आनंद नगर स्टेशन पर स्टॉपेज रहेगा। वहीं ट्रेन नंबर 05063 गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर से शुरू होकर हर सोमवार सुबह 5.30 बजे गोरखपुर से रवाना होकर खंडवा स्टेशन सुबह 6.45 बजे और भुसावल स्टेशन सुबह 8.30 बजे पहुंचेगी।

बांद्रा, पनवेल से गोरखपुर के बीच दौड़ेगी स्पेशल
ट्रेन नंबर 05066 डाउन पनवेल-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर से हर बुधवार को पनवेल स्टेशन से शाम 5.50 बजे रवाना होकर भुसावल रात 12.45 बजे और खंडवा स्टेशन रात 2.50 बजे आएगी। ट्रेन संख्या 05063 अप गोरखपुर-एलटीटी विशेष ट्रेन 28 सितंबर से हर मंगलवार सुबह 5.30 बजे रवाना होकर खंडवा स्टेशन सुबह 6.45 बजे और भुसावल स्टेशन सुबह 8.30 बजे पहुंचेगी। ठीक इसी तरह ट्रेन संख्या 05068 डाउन बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर विशेष ट्रेन 2 अक्टूबर से हर शुक्रवार रात 12.20 बजे रवाना होकर खंडवा स्टेशन दोपहर 2.37 बजे आएगी और दूसरे दिन शाम 5.35 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 05067 अप गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन 30 सितंबर से हर बुधवार सुबह 5.30 बजे गोरखपुर से निकलकर सुबह 6.45 बजे खंडवा आएगी और शाम 7.10 बजे बांद्रा स्टेशन पहुंचेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो