scriptIMP News: आज और कल रेलवे लेगा चार घंटे का पावर ब्लॉक, दिल्ली-मुंबई रूट की गाडिय़ां डॉयवर्ट | Railways will take four-hour traffic block, trains diverted | Patrika News
खंडवा

IMP News: आज और कल रेलवे लेगा चार घंटे का पावर ब्लॉक, दिल्ली-मुंबई रूट की गाडिय़ां डॉयवर्ट

कल्याण के पत्रीपुल ओवर ब्रिज पर 76.67 मीटर लंबे ओपन गर्डर होंगे लांच, ट्रैफिक और पावर ब्लॉक से खंडवा आने वाली गाडिय़ां प्रभावित

खंडवाNov 20, 2020 / 10:30 pm

जितेंद्र तिवारी

Railways will take four-hour traffic block, trains diverted

Railways will take four-hour traffic block, trains diverted

खंडवा. कल्याण के पत्री पुल रेल ओवर ब्रिज के लिए पटरियों पर 76.67 मीटर लंबे ओपन वेब गर्डर लांच किए जाना है। गर्डर लांच करने के लिए रेलवे दिल्ली-मुंबई रूट पर चार ट्रैफिक और पावर ब्लॉक ले रहा है। इसमें पहले दो पावर ब्लॉक 21 और 22 नवंबर को लिए गए हैं। वहीं शेष दो ब्लाक 28 और 29 नवंबर को लिए जाएंगे। शनिवार को रेलवे ने सुबह 10.15 बजे से दोपहर 2.15 बजे तक चार घंटे का टैफिक व पावर ब्लॉक लिया है। ब्लॉक के चलते खंडवा स्टेशन से गुजरने वाली दर्जनभर गाडिय़ां प्रभावित होंगी। कुछ गाडिय़ों को रेगुलेट किया गया है। रेलवे के अनुसार शनिवार को ब्लॉक के चलते डोंबिवली और कल्याण स्टेशनों के बीच सुबह 9.50 से 2.15 बजे के बीच उपनगरीय ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं खंडवा स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ी नंबर 02168 मंडुआडीह-एलटीटी स्पेशल, 01059 एलटीटी-छपरा स्पेशल, 02542 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल और 01061 एलटीटी-दरभंगा स्पेशल को दिवा-वसई रोड से जलगांव के रास्ते डॉयवर्ट किया गया है।
इन गाडिय़ों को रिशेड्यूलिंग किया
ट्रैफिक ब्लॉक को देखते हुए शनिवार को रेलवे ने कुछ गाडिय़ों को रेगूलेशन
किया है। इसमें गाड़ी नंबर 02812 हटिया-एलटीटी स्पेशल टिटवाला में, 01094 वाराणसी-सीएसएमटी स्पेशल खड़ावली में, 02617 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल दिवा के पास, गाड़ी संख्या 04151 कानपुर-एलटीटी स्पेशल नियमित रूट पर और गंतव्य पर 15 मिनट से 105 मिनट देरी से पहुंचेगी। इसके अलावा कामायनी और महानगरी एक्सप्रेस को रिशेड्यूलिंग किया गया है। इसमें गाड़ी नंबर 01071 कामायनी स्पेशल शनिवार दोपहर 2 बजे और 01093 महानगरी स्पेशल 1 बजे रवाना होगी।
रविवार को ब्लॉक के कारण ऐसी रहेगी व्यवस्था
ओवर ब्रिज पर कार्य के चलते रविवार 22 नवंबर को सुबह 9.50 से दोपहर 1.50 बजे तक ट्रैफिक व पावर ब्लॉक लिया गया है। ब्लॉक के चलते डोंबिवली और कल्याण स्टेशनों के बीच सुबह 9.20 से 1.50 बजे के बीच उपनगरीय ट्रेनें निरस्त रहेंगी। वहीं गाड़ी संख्या 03201 पटना-एलटीटी स्पेशल, 02187 जबलपुर-सीएसएमटी स्पेशल, 02168 मंडुआडीह-एलटीटी स्पेशल, 01055 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल, 02542 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल और 01061 एलटीटी-दरभंगा स्पेशल को दिवा वसई रोड से जलगांव के रास्ते डॉयवर्ट किया गया है।
खड़ावली में रोकी जाएगी महानगरी एक्सप्रेस
ब्लॉक के कारण रविवार को महानगरी एक्सप्रेस व एर्नाकुलम एक्सप्रेस को रेगूलेशन किया गया है। गाड़ी नंबर 01094 वाराणसी-सीएसएमटी स्पेशल खडावली और 02617 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल को दिवा के पास 20 मिनट से 105 मिनट तक रोका जाएगा। इसके अलावा गाड़ी संख्या 01071 एलटीटी-वाराणसी स्पेशल को दोपहर 1.40 बजे रवाना किया जाएगा। वहीं 02188 सीएसएमटी-जबलपुर स्पेशल को दोपहर 2.55 बजे और 02586 एलटीटी-बरौनी स्पेशल को दोपहर 2 बजे रवाना किया जाएगा।

Home / Khandwa / IMP News: आज और कल रेलवे लेगा चार घंटे का पावर ब्लॉक, दिल्ली-मुंबई रूट की गाडिय़ां डॉयवर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो