scriptकोविड अस्पताल में हुआ राखी सेलिब्रेशन, गूंजा हैप्पी रक्षाबंधन | Rakhi celebrations in Kovid Hospital, Happy Raksha Bandhan | Patrika News

कोविड अस्पताल में हुआ राखी सेलिब्रेशन, गूंजा हैप्पी रक्षाबंधन

locationखंडवाPublished: Aug 03, 2020 09:30:55 pm

-कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ डॉक्टर्स, स्टाफ ने मनाई राखी-नर्सों ने बांधे रक्षा सूत्र, खिलाई मिठाई, लिया कोरोना की जागरुकता का संकल्प

कोविड अस्पताल में हुआ राखी सेलिब्रेशन, गूंजा हैप्पी रक्षाबंधन

-कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ डॉक्टर्स, स्टाफ ने मनाई राखी-नर्सों ने बांधे रक्षा सूत्र, खिलाई मिठाई, लिया कोरोना की जागरुकता का संकल्प

खंडवा.
रक्षाबंधन पर्व पर कोविड अस्पताल में अलग ही नजारा देखने को मिला। कोरोना संक्रमण के चलते कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों को भाई-बहन के स्नेह का पर्व रक्षाबंधन पर घर की कमी महसूस न हो, इसलिए कोविड अस्पताल के स्टाफ ने मरीजों के साथ पर्व मनाया। नर्सें पुरुष मरीजों की बहन बनीं तो डॉक्टर्स महिला मरीजों के भाई। बहनों ने भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधे और मिठाई खिलाई, बदले में तोहफे के रूप में कोरोना संक्रमण की जागरुकता का संकल्प लिया।
जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में सोमवार को डॉक्टर्स व स्टाफ ने राखी का पर्व मनाया। घरों से दूर मरीजों को पर्व पर नए भाई-बहन मिले। कोविड अस्पताल के डॉ. रंजीत बड़ोले, डॉ. सुनील बाजोलिया, डॉ. मोहन भंडारे, डॉ. सागर भास्कर और स्टाफ के रजत कुशवाह ने वार्ड में भर्ती महिला मरीजों के भाई बनकर रक्षा सूत्र बंधवाएं। वहीं, नर्स आरती कनाड़े, साक्षी यादव, प्रमिला गेज ने बहन बनकर मरीज भाईयों को राखी बांधी और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया। ये नजारा देखकर वार्ड में भर्ती मरीजों की आंखे नम हो उठी।
कोविड पॉजिटिव मरीजों ने स्टॉफ नर्स बहनों को इस अवसर पर आर्शीवाद देकर उनकी रक्षा का वचन दिया। इस दौरान संजय नगर निवासी कोरोना पॉजिटिव मरीज ने कहा कि रक्षाबंधन के पर्व पर उसे अस्पताल में भर्ती होने पर अच्छा नहीं लग रहा था। अस्पताल के कोविड वार्ड में पारिवारिक माहौल में रक्षाबंधन पर स्टॉफ नर्स बहनों से राखी बंधवाकर उसे बहुत अच्छा लगा। वहीं, महिला मरीज ने कहा कि उन्हें एक और भाई मिल गया है। अब वे हर साल इन डॉक्टर्स के लिए राखी भेजेंगीं। कोविड प्रभारी डॉ. बाजोलिया ने बताया कि वे भी हर साल रक्षाबंधन मनाने अपनी बहन के घर जाते थे, लेकिन इस बार कोरोना के चलते नहीं जा पाए। रक्षाबंधन पर्व पर कोविड में भर्ती मरीजों ने उन्हें राखी बांधकर बहन की कमी को पूरा कर दिया।

ट्रेंडिंग वीडियो