Registrar : 20 साल पुरानी रजिस्ट्रियां होंगी ऑनलाइन, सिंगल क्लिक पर घर बैठे मिलेंगे दस्तावेज
खंडवाPublished: Jul 29, 2023 12:54:04 pm
पंजीयक विभाग ने ऑनलाइन रजिस्ट्री के बाद अब पुराने डाक्यूमेंट को करेगा डिजिटाइज


registries : 20 years old registries will be online
खंडवा. भू-स्वामियों को पुरानी रजिस्ट्री के रिकॉर्ड के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं लगाना पड़ेंगे। अब ऑनलाइन सिंगल क्लिक पर घर बैठे दस्तावेज मिल जाएंगे। जमीन की रजिस्ट्री वर्ष 2015 से ऑनलाइन हो रही है। इससे पहले की पुरानी रजिस्ट्री के दस्तावेज ऑफलाइन हैं। कार्यालय में रखे ऑफलाइन दस्तावेज को लेने भू-स्वामियों को पसीना बहाना पड़ता है अब ये दस्तावेज ऑनलाइन होंगे। कार्यालय में करीब बीस साल के पुराने दस्तावेज रखे हुए हैं।