script31 मार्च तक वसूलें बकाया, करें कुर्की की कार्रवाई | Review meeting news Khandwa | Patrika News

31 मार्च तक वसूलें बकाया, करें कुर्की की कार्रवाई

locationखंडवाPublished: Feb 22, 2020 12:37:06 am

राजस्व व जल वितरण विभाग की समीक्षा बैठक में निगमायुक्त ने दिए निर्देश

Review meeting news Khandwa

Review meeting news Khandwa

खंडवा. राजस्व की शत-प्रतिशत वसूली के नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के सख्त आदेश के बाद निगम ने बकायादारों पर सख्ती करना शुरू कर दिया है। गुरुवार को नगरीय कर की शत-प्रतिशत वसूली को लेकर निगम सभागृह में राजस्व और जल वितरण विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों की बैठक बुलाई गई। इसमें निगमायुक्त हिमांशु सिंह ने सख्त लहजे में निर्देश देते हुए कहा 31 मार्च तक बकाया नौ करोड़ रुपए के राजस्व की वसूली की जाए। इसके लिए राजस्व, बाजार और जल वितरण विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को समयबद्ध कर लक्ष्य दिया गया। राजस्व वसूली की ई-नगर पालिका के माध्यम से निगरानी की जाएगी। बकाया राजस्व वसूली पूरी नहीं हुई तो लापरवाहों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त सिंह ने कहा शासन नगरीय निकायों की राजस्व आय को लेकर गंभीर है। ऐसे में यदि कोई करदाता करो का समय पर भुगतान नहीं करता है तो उसके खिलाफ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 के तहत संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जो उपभोक्ता जलकर की बकाया भुगतान नहीं करता उसके विरुद्ध नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाए। बैठक में बताया निगम स्वामित्व की दुकानों के किराये की बकाया राशि 1.43 करोड़ रुपए है। जिसकी वसूली 31 मार्च की जानी चाहिए। बकाया भुगतान नहीं करने पर बड़े बकायादारों की दुकानों में तालाबंदी कर निगम दुकान को अपने अधिपत्य में ले। आयुक्त ने कहा यदि समय पर राजस्व वसूली नहीं होती है तो सहायक राजस्व निरीक्षकों और पंप ऑपरेटरर्स के वेतन आहरित नहीं किए जाएंगे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि राजस्व वसूली के लिए सामूहिक रूप से दल बनाकर प्रत्येक वार्ड में जाएगा। वहीं शहर के व्यापारियों के ट्रेड लाइसेंस बनाने के लिए बाजार विभाग के कर्मचारी तुरंत अभियान शुरू करें। आयुक्त सिंह ने निर्देश देते हुए कहा ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करें, जिन्होंने अपने ट्रेड लाइसेंस नहीं बनवाए हैं। साथ ही उक्त दुकानदारों की सूचि खाद्य विभाग को भी कार्रवाई के लिए सौंपी जाए। निगम ने ट्रेड लाइसेंस बनाए जाने के लिए 1.50 करोड़ का लक्ष्य रखा है। बैठक में उपायुक्त दिनेश मिश्रा सहित राजस्व और जल विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो