scriptट्रेनों में बढ़ी भीड़ टॉयलेट में बैठकर यात्रा करने को मजबूर | Risky journey | Patrika News

ट्रेनों में बढ़ी भीड़ टॉयलेट में बैठकर यात्रा करने को मजबूर

locationखंडवाPublished: Apr 22, 2019 03:47:49 pm

-ट्रेन की बोगियों में नहीं पैर रखने की जगह, खतरे में जान डाल यात्रा कर रहे मुसाफिर

Risky journey

Risky journey

खंडवा. ग्रीष्मकालीन अवकाश और शादी ब्याह का सीजन होने से ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। दिल्ली-मुंबई रूट की लगभग सभी ट्रेनें फुल चल रही है। स्थिति यह है कि स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों के कोचों में यात्रियों को पैर रखने की भी जगह भी मिलना मुश्किल हो रहा है। बोगी में चढऩे-उतरने में यात्रियों के बीच धक्का-मुक्की हो रही है। इस कारण कई बार विवाद की स्थितियां निर्मित होती है। इतना ही नहीं बोगी में जगह नहीं मिलने पर यात्री जान जोखिम में डालकर गेट पर बैठ सफर कर रहे हैं। वहीं कुछ मुसाफिर शौचालयों में बैठकर यात्रा करने मजबूर हैं। इधर, स्टेशन पर ट्रेन पर पहुंचते ही यात्री रेलवे ट्रैक पर उतर रहे हैं। साथ ही ट्रैक पर यात्री बैठे रहते हैं। जबकि इस ट्रैक पर दिनभर मालगाड़ी और नॉन स्टॉप ट्रेनों का आवागमन रहता है। ऐसे में स्टेशन पर हमेशा बड़ी दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है।
बोगी में पहुंचने की मशक्कत तो एसएलआर में हुए सवार
दानापुर-पुणे एक्सप्रेस रविवार शाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची। यहां पहले से ही यात्रियों की भीड़ ट्रेन का इंतजार कर रही थी। गाड़ी रूकते ही बोगी में चढऩे यात्रियों के बीच होड़ लगी। मगर बोगियां पहले से ही खचाखच भरी हुई थी। जिस कारण उतरने-चढऩे में धक्का-मुक्की की स्थिति बनी। वहीं बोगी में जगह नहीं मिलने पर यात्री ट्रेन के एसएलआर कोच में सवार हो गए। भीड़ के बीच महिला, बच्चे और बुजुर्ग यात्रियों के गर्मी से हाल-बेहाल रहे। इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर दो पर जयनगर-उधना अंत्योदय एक्सप्रेस आकर रूकी। इस ट्रेन के लगभग सभी कोच के गेट तक यात्री बैठे हुए थे। शौचालयों भी यात्रियों से भरे नजर आए। ऐसे में कुछ यात्री आपातकाली खिड़की की मदद से बोगी में पहुंचे। वहीं गर्मी से बचने लोग बोगी से उतरकर रेलवे ट्रैक पर आकर बैठ गए।

इन स्पेशल ट्रेनों में कर सकते यात्रा
-गाड़ी नंबर 01133 एलटीटी-बरौनी साप्ताहिक सुपरफास्ट
-गाड़ी नंबर 02062 बरौनी-एलटीटी साप्ताहिक सुपरफास्ट
-गाड़ी नंबर 82101/02 एलटीटी-वाराणसी साप्ताहिक
-ट्रेन नंबर 01023/24 एलटीटी-गोरखपुर साप्ताहिक
-गाड़ी नंबर 02009/10 एलटीटी-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट
-ट्रेन नंबर 01025/26 एलटीटी-मंडुआडीह साप्ताहिक
-ट्रेन नंबर 01475/76 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष
-ट्रेन नंबर 01497/98 पुणे-मंडुआडीह साप्ताहिक विशेष
-ट्रेन नंबर 02067/68 एलटीटी-वाराणसी स्पेशल
-ट्रेन नंबर 02053/54 एलटीटी-पटना सुपरफास्ट स्पेशल
-ट्रेन नंबर 01085 एलटीटी-मंडुआडीह एसी स्पेशल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो