लुटेरी दुल्हन के तार जुड़े खंडवा से, दो आरोपी गिरफ्तार
-दलाल को गांव से और एक महिला को खंडवा से पकड़ा पुलिस ने
-एक युवती और बाइक सवार युवक की तलाश में जुटी पुलिस
खंडवा
Published: February 18, 2022 12:49:40 pm
खंडवा.
शादी के नाम पर नीमच निवासी युवक से दो लाख के गहने लूट कर भागने वाली लुटेरी दुल्हन और उसके गिरोह के तार खंडवा से जुड़ते नजर आ रहे है। जावर पुलिस ने गुरुवार को शादी कराने वाले दलाल और एक युवती को हिरासत में लिया है। मामले में एक युवती और बाइक सवार युवक की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। संभवत: पुलिस शुक्रवार को मामले का खुलासा कर सकती है।
जावर थाना अंतर्गत मंगलवार रात को शादी के लिए जाते समय दुल्हन कार से उतरकर बाइक सवार के साथ दो लाख के गहने लेकर फरार हो गई थी। नीमच निवासी पप्पू राजपूत का रिश्ता मूंदी थाना क्षेत्र के ग्राम आवलियां निवासी कैलाश कोरकू ने छोटी बोरगांव निवासी प्रियंका पाटीदार नामक युवती से करवाया था। मंगलवार को युवक अपनी बहन और अन्य रिश्तेदारों के साथ शादी के लिए खंडवा पहुंचा था। यहां पर शादी के खर्च के नाम और दुल्हन को जेवर देने के नाम पर दो लाख रुपए के जेवर कैलाश ने रख लिए थे। रात में पप्पू अपने साथ युवती को ले जा रहा था। कैलाश भी साथ में था और रास्ते में ढाबे पर खाना खाने के बहाने गाड़ी रुकवाकर उतर गया था। ढाबे से करीब पांच किमी दूर मूंदी-जावर रोड पर एक बाइक सवार ने पप्पू की जीप को रोका था। जिसके बाद दुल्हन उतरकर बाइक सवार के साथ भाग गई थी। बाइक पर एक अन्य युवती भी सवार थी। मामले में जावर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
लुटेरी दुल्हन को पकड़ा पुलिस ने
मामले में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने जांच एसडीओपी हरसूद रवींद्र वास्कले को सौंपी थी। गुरुवार को जावर पुलिस ने ग्राम आवलियां से शादी कराने वाले दलाल कैलाश को हिरास में लिया। जिसके बाद मामले के तार सुलझते दिखे। कैलाश की निशानदेही पर पुलिस रामनगर स्थित चीराखदान मल्टी में युवती की तलाश में पहुंची थी। यहां मकान बंद मिलने पर खानशाहवली क्षेत्र की लोकेशन के आधार पर खानशाहवली से एक युवती को हिरासत में लिया है। सूत्रों के मुताबिक हिरासत में ली गई युवती ही लुटेरी दुल्हन है। सूत्रों की मानी जाए तो ये सारा कारोबार चीराखदान मल्टी से चलता है। बाइक सवार युवक और युवती की भी पुलिस तलाश कर रही है।

-दलाल को गांव से और एक महिला को खंडवा से पकड़ा पुलिस ने-एक युवती और बाइक सवार युवक की तलाश में जुटी पुलिस
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
