scriptआरपीएफ का हवलदार और कोविड अस्पताल का सफाईकर्मी कोरोना संक्रमित | RPF constable and Kovid hospital scavenger corona infected | Patrika News

आरपीएफ का हवलदार और कोविड अस्पताल का सफाईकर्मी कोरोना संक्रमित

locationखंडवाPublished: May 25, 2020 10:38:11 pm

-सोमवार को आई सैंपल रिपोर्ट में दो पॉजिटिव मिले, कुल 232 हुए कोरोना मरीज-सात दिन ड्यूटी की थी ठेके के सफाईकर्मी ने आयसोलेशन वार्ड में-एसआई के कोरोना पॉजिटिव बेटे के संपर्क में थे आरपीएफ हवलदार

9 कोरोना विजेता डिस्चार्ज होकर अपने घर गए

-सोमवार को आई सैंपल रिपोर्ट में दो पॉजिटिव मिले, कुल 232 हुए कोरोना मरीज-सात दिन ड्यूटी की थी ठेके के सफाईकर्मी ने आयसोलेशन वार्ड में-एसआई के कोरोना पॉजिटिव बेटे के संपर्क में थे आरपीएफ हवलदार

खंडवा.
मेडिकल कॉलेज लैब से सोमवार को मिली 12 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 2 पॉजिटिव और 10 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं। सोमवार को आई रिपोर्ट में आरपीएफ का हवलदार और कोविड अस्पताल में ठेके का सफाईकर्मी पॉजिटिव पाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद जहां आरपीएफ स्टाफ में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, जिला अस्पताल के सफाई कर्मचारी भी दहशत में आ गए है। दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं, सोमवार को 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया।
सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए आरपीएफ हवलदार ने दो दिन पूर्व जिला अस्पताल पहुंचकर अपनी जांच कराई थी और सैंपल दिया था। आरपीएफ में पदस्थ एसआई के बेटे की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने सावधानीवश अपनी जांच कराई थी। कोरोना पॉजिटिव पाए गए हवलदार कोविड अस्पताल में भर्ती एसआई के पॉजिटिव बेटे के संपर्क में थे। उन्होंने कोरोना पॉजिटिव युवक के पिता के साथ भी ड्यूटी की थी। आरपीएफ के जिस एसआई के साथ वे ड्यूटी पर थे वो भी संदिग्ध मरीज के रूप में इंदौर में उपचाररत है। जांच के लिए जिला अस्पताल पहुंचने पर हाई बीपी के चलते वे अद्र्ध बेहोश भी हो गए थे। जिसके चलते करीब दो घंटे वे कोरोना ओपीडी के बाहर बदहवास हालत में पड़े हुए थे। मीडिया की पहल पर उनका सैंपल हुआ था। वहीं, दूसरा पॉजिटिव आयसोलेशन में सात दिन तक ड्यूटी कर चुका है। तीन दिन पूर्व उसने भी सर्दी, बुखार के चलते जिला अस्पताल की ओपीडी में सैंपल दिए थे।
दो संदिग्ध भी सारी वार्ड में भर्ती
सोमवार को जहां दो पॉजिटिव मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, दो संदिग्धों को भी सांस लेने में तकलीफ के चलते प्री-आयसोलेशन सारी वार्ड में भर्ती कराया गया है। जिला महामारी अधिकारी डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि अब तक भेजे गए कुल 2813 सैंपल में से 2226 सैंपल निगेटिव पाए गए है। सोमवार को आई दो पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद अब जिले में कुल 232 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है। इसमें से 11 की मौत हो चुकी है और 190 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 26 मरीज कोविड अस्पताल में छह मरीज इंदौर में भर्ती है। 309 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।
9 कोरोना विजेता डिस्चार्ज होकर अपने घर गए
कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने पर 9 लोगों को सोमवार को कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया। इस दौरान वहां उपस्थित डॉक्टर्स व स्टाफ ने ताली बजाकर कोरोना विजेताओं का ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया। कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज करने से पूर्व डॉक्टर्स ने इन मरीजों को अगले 2 सप्ताह तक पूरी सावधानी बरतनें तथा सोशल डिस्टेंसिंग व होम क्वॉरेंटीन के प्रावधानों का पालन करने की समझाइश दी। सोमवार को जिन मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, उनमें माया, गीता, मो. शकील, शंकर, विक्की, सोनाली, सारिका, विनोद और राजकुमारी शामिल है। इस दौरान डॉ. हिमांशु माथुर, डॉ. प्रमिला वर्मा, डॉ. गरिमा अग्रवाल मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो