Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संतों ने दिया संदेश : बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे… बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर सकल हिंदू समाज की रैली

सडक़ पर हिंदू आक्रोश... -अनुशासन के साथ निकला आक्रोशित हिंदू समाज, दुकानदारों ने स्वैच्छा से चार घंटे बाजार रखा बंद -राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर, एसपी को सौंपा ज्ञापन, सरकार से कार्रवाई की मांग

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Dec 05, 2024

Bangladesh

खंडवा. रैली में उमड़ा अपार जनसमुदाय।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर हिंदुओं का आक्रोश सडक़ पर नजर आया। अनुशासन के साथ आक्रोशित हिंदू समाज ने अपना विरोध दर्ज कराया। सकल हिंदू समाज के आह्वान पर बाग्लादेश के हिंदुओं के समर्थन और सरिया सरकार का विरोध दर्ज कराया। अनुमान के तौर पर 10 हजार से ज्यादा लोग आक्रोश रैली में शामिल हुए। भीड़ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रैली का एक सिरा समापन स्थल निगम तिराहा पहुंचा तो दूसरा सिरा कोतवाली थाने के पास ही था।

बुधवार को सकल हिंदू समाज के आह्वान पर सर्व हिंदू समाजजन बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध करने सडक़ पर उतरे। दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक बाजार भी पूरी तरह से बंद रखा। दोपहर 1 बजे से उत्कृष्ट स्कूल मैदान पर एकत्रिकरण हुआ। यहां रैली से पहले मुख्य वक्ता एवं शहीद समरसता मिशन भारत के राष्ट्रीय संयोजक मोहन गिरि, साध्वी साक्षी चेतना दीदी, धर्म जागरण में लगे ग्राम सिर्रा के संत भाईराम महाराज, जनजातीय क्षेत्र धावड़ी के संत श्रवण बाबा ने संबोधित किया। मंच पर श्री गुरुसिंग सभा के प्रधान जोगिंदर सिंघ कुकरेजा, श्री पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष गेहिराम सितलानी, बलखड़ सूरा के संत योगी जगन्नाथ महाराज एवं संत हरिदास त्यागी, हम फाउंडेशन की मनीषा पाटिल उपस्थित रहे।

यूएनए शांतिसेना भेजे बांग्लादेश
जिस प्रकार बांग्लादेश में हिंदू समाज के धर्म स्थलों को निशाना बनाया जा रहा हैं एवं वहां की सरकार चुप हैं, इससे सरकार की जिहादी मानसिकता स्पष्ट होती है। संयुक्त राष्ट्र संघ को चाहिए कि बांग्लादेश में शांति सेना भेजे, ताकि हिंदू समाज के हितों का संरक्षण हो सके। भारत का हिंदू समाज बांग्लादेश की जिहादी मानसिकता को अब सहन करने वाला नहीं हैं।
मोहन गिरि, मुख्य वक्ता

एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे
हिंदुओं को अब एक रहने की आवश्यता हैं। उन्होंने कहा कि हम एक रहेंग, तो सेफ रहेंगे। बांग्लादेश की घटनाएँ भी इसी बात की ओर इशारा करती हैं।
साध्वी चेतना दीदी, मुख्य वक्ता

इसलिए उभरा आक्रोश
तीन माह पूर्व बांग्लादेश में छात्र आंदोलन के तहत तख्ता पलट कर सरिया कानून मानने वाले लोगों ने सरकार बनाई। तब से वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे है। हिंदुओं का धर्मांतरण किया जा रहा है, लूटा, काटा जा रहा है। धर्मस्थलों को तोड़ा जा रहा है। जिसके कारण पूरे देश और विश्व में हिंदू समाज आहत और आक्रोशित है।

ज्ञापन लेने आए कलेक्टर, एसपी
रैली का समापन नगर निगम चौराहा पर हुआ जहां पर खंडवा कलेक्टर अनूप सिंह और एसपी मनोज कुमार राय को सर्व हिंदू समाज ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन का वाचन कार्यक्रम संयोजक भूपेन्द्र चौहान ने किया। संचालन अनिमेष जोशी ने और सर्व हिंदू समाज का आभार कार्यक्रम सह संयोजक माधव झा ने माना।

ये रहा खास
-पहली बार हिंदू समाज संगठित रूप में दिखा। रैली के दौरान पूरा अनुशासन रखा गया।
-बिना किसी डर, दबाव के व्यापारियों, दुकानदारों से स्वैच्छा से बाजार बंद किया।
-खंडवा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगा बाजार बंद कर खंडवा आकर रैली में शामिल हुए।
-कहारवाड़ी में मुस्लिम प्रतिनिधि मंडल द्वारा सर्व हिंदू समाज का स्वागत किया गया।
-मंत्री विजय शाह भी सभा में पहुंचे और दर्शक दीर्घा में बैठे नजर आए।
-कांग्रेस की महिला नेत्री सहित नेता प्रतिपक्ष, पार्षद, कई कांग्रेसी भी हुए शामिल।
-महापौर, विधायक खंडवा, पंधाना सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति भी रैली में शामिल रहीं।
-संवेदनशील क्षेत्रों सहित रैली मार्ग की गलियों में पुलिस ने बेरिकेडिंग्स की।
-एएसपी द्वय, सीएसपी तीनों थाना पुलिस सहित एसडीएम व अधिकारी रैली के साथ रहे।


बड़ी खबरें

View All

खंडवा

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग