बुधवार सुबह करीब 11 बजे नागचून हवाई पट्टी के मैदान में मौजूद सूखी घास में आग लग गई। घटना की सूचना मिलने पर दमकल वाहन यहां पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके बाद दोपहर में इंदौर रोड स्थित केशव फायबर कॉटन जिनिंग में अचानक आग लग गई। घटना के दौरान मशीनें चालू थी और मजदूर काम कर रहे थे। आग लगते ही मजदूर बाहर निकले और यहां मौजूद संसाधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। कपास में आग लगने से जिनिंग में मौजूद संसाधन नाकाफी नजर आए। सूचना के आधे घंटे बाद यहां एक दमकल वाहन पहुंचा। इसके आधे घंटे बाद पंधाना का दमकल वाहन भी यहां आया। आग पर काबू पाने में करीब दो घंटे का समय लग गया। जिनिंग संचालक पवन अग्रवाल ने बताया कि गर्मी के चलते मशीन में हुए घर्षण से निकली चिंगारी से आग लगना सामने आ रहा है। मशीनों सहित कपास व बारदान मिलाकर करीब 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
बुधवार सुबह करीब 11 बजे नागचून हवाई पट्टी के मैदान में मौजूद सूखी घास में आग लग गई। घटना की सूचना मिलने पर दमकल वाहन यहां पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके बाद दोपहर में इंदौर रोड स्थित केशव फायबर कॉटन जिनिंग में अचानक आग लग गई। घटना के दौरान मशीनें चालू थी और मजदूर काम कर रहे थे। आग लगते ही मजदूर बाहर निकले और यहां मौजूद संसाधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। कपास में आग लगने से जिनिंग में मौजूद संसाधन नाकाफी नजर आए। सूचना के आधे घंटे बाद यहां एक दमकल वाहन पहुंचा। इसके आधे घंटे बाद पंधाना का दमकल वाहन भी यहां आया। आग पर काबू पाने में करीब दो घंटे का समय लग गया। जिनिंग संचालक पवन अग्रवाल ने बताया कि गर्मी के चलते मशीन में हुए घर्षण से निकली चिंगारी से आग लगना सामने आ रहा है। मशीनों सहित कपास व बारदान मिलाकर करीब 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।