खंडवा. चुभती जलती गर्मी से जनजीवन प्रभावित है वही पशु पक्षियों का भी बुरा हाल है। ऐसे में पत्रिका के द्वारा पक्षियों के लिए चलाए जा रहे पक्षी मित्र जागरूकता अभियान से लोग पक्षियों के लिए पानी रखने लगे है। इस पुण्य कार्य को तस्वीरों में देखे, आपके द्वारा किये गए प्रयास से गर्मी से त्रस्त गिलहरी को अठखेलिया करते हुए। जो पीने से लेकर नहाने तक और तो और गर्मी से बचने के लिए उसी पात्र पर आराम भी कर रही है।
खंडवा. चुभती जलती गर्मी से जनजीवन प्रभावित है वही पशु पक्षियों का भी बुरा हाल है। ऐसे में पत्रिका के द्वारा पक्षियों के लिए चलाए जा रहे पक्षी मित्र जागरूकता अभियान से लोग पक्षियों के लिए पानी रखने लगे है। इस पुण्य कार्य को तस्वीरों में देखे, आपके द्वारा किये गए प्रयास से गर्मी से त्रस्त गिलहरी को अठखेलिया करते हुए। जो पीने से लेकर नहाने तक और तो और गर्मी से बचने के लिए उसी पात्र पर आराम भी कर रही है।