scriptShocking News: चाकू से दो बार काटा गला, मौत नहीं आई तो उठा लिया ये बड़ा कदम | Shocking News vinesh cut his throat twice with knife then fall infront of train | Patrika News
खंडवा

Shocking News: चाकू से दो बार काटा गला, मौत नहीं आई तो उठा लिया ये बड़ा कदम

Shocking News: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने दो बार चाकू से गला काटने की कोशिश की। इसके बाद भी मौत नहीे आई तो ये बड़ा कदम उठा लिया।

खंडवाAug 11, 2024 / 01:42 pm

Himanshu Singh

khandwa news
Shocking News: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बिहार के रहने वाले एक युवक ने ट्रेन आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। युवक के द्वारा पहले दो बार चाकू से गला काटने की कोशिश की गई है, लेकिन बावजूद उसके युवक नहीं माना। बताया जा रहा है कि युवक का बिहार का है। वह रोजगार की तलाश में मुंबई जा रहा था।

क्या है मामला


जानकारी के मुताबिक, विनेश बिहार के पूर्णिया जिले के बागदड़ गांव का रहने वाला है। वह गुरुवार को मुंबई जाने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान उसकी तबियत खराब हो गई। वह शुक्रवार को हरदा स्टेशन पर खाना लेने के लिए उतर गया। इसके बाद उसकी ट्रेन छूट गई। तो वह एक घंटे बाद दूसरी ट्रेन पर सवार होकर मुंबई के लिए निकल गया। फिर दोपहर 4 बजे खंडवा स्टेशन पर उतर गया। कुछ देर घूमते-घूमते वह शहर के माता चौक पर पहुंच गया। वहां उसने सब्जी काटने वाला चाकू खरीदा और सुसाइड करने की कोशिश की।

उसी दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। फिर शनिवार को उसने अपने पास रखे चाकू से गर्दन काटने की कोशिश की। जिसके बाद अस्पताल स्टाफ की सूचना के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
ये भी पढ़ें – Ladla Bhai Yojana: लाड़ले भाइयों के लिए भी सरकार ला रही ये खास योजना, सीएम ने किया ऐलान

पुलिस काउंसलिंग करके स्टेशन के पास छोड़ा


पुलिस ने दोपहर 1 बजे करीब विनेश से पूछताछ कर उसकी काउंसलिंग की। इसमें वह बार-बार मरने की बात कर रहा था। इसके बाद पुलिस ने उसे मार्केट में छोड़ दिया, लेकिन वह फिर से रेलवे स्टेशन पहुंच गया। वहां दोपहर करीब 3 बजे उसने मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जान दे दी।

Hindi News/ Khandwa / Shocking News: चाकू से दो बार काटा गला, मौत नहीं आई तो उठा लिया ये बड़ा कदम

ट्रेंडिंग वीडियो