scriptकंटेंमेंट क्षेत्र से बाहर आकर खोली दुकानें, प्रशासन ने पांच पर लगाए ताले | Shops opened outside the content area, administration locks five | Patrika News

कंटेंमेंट क्षेत्र से बाहर आकर खोली दुकानें, प्रशासन ने पांच पर लगाए ताले

locationखंडवाPublished: Jun 03, 2020 10:16:45 pm

-अनाधिकृत रूप से दुकान खोलने पर प्रशासन ने की कार्रवाई-शेर चौराहा, गंज बाजार, नगर निगम के सामने सहित अन्य क्षेत्रों में खोली थी दुकानें-अनलॉक 1.0 के दूसरे दिन दुकानदारों ने कराया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

कंटेंमेंट क्षेत्र से बाहर आकर खोली दुकानें, प्रशासन ने पांच पर लगाए ताले

-अनाधिकृत रूप से दुकान खोलने पर प्रशासन ने की कार्रवाई-शेर चौराहा, गंज बाजार, नगर निगम के सामने सहित अन्य क्षेत्रों में खोली थी दुकानें-अनलॉक 1.0 के दूसरे दिन दुकानदारों ने कराया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

खंडवा.
प्रशासन ने लॉक डाउन खत्म होने के बाद राज्य शासन की मंशानुसार दायीं, बायीं ओर का फार्मूला लागू करते हुए दुकानें खोलने की अनुमति दी है। इसमें कंटेंमेंट जोन में पूरी तरह से प्रतिबंध जारी रखा है और कंटेंमेंट जोन से बाहर निकलने की भी मनाही है। इसके बाद भी मार्केट अनलॉक होते ही कंटेंमेंट जोन में रहने वाले दुकानदार बुधवार को अपनी दुकानें खोलने पहुंच गए। इसकी जानकारी मिलते ही देर शाम प्रशासन ने नगर निगम अमले के साथ पांच दुकानें सील करने की कार्रवाई की। इन दुकानदारों और कंटेंमेंट जोन में ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों को प्रशासन ने कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।
सिंधी कॉलोनी कंटेंमेंट जोन होने से वहां पूरी तरह से आवागमन प्रतिबंधित है। इसके बावजूद सिंधी कॉलोनी के चार और सुमेर नगर का एक व्यापारी बाजार पहुंचकर अपनी दुकान खोलकर व्यापार करते नजर आए। शाम को इसकी जानकारी नगर निगम को मिली तो निगम अधिकारियों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी। जिसके बाद एसडीएम संजीव केशव पांडेय और निगम का अमला उक्त दुकानों पर पहुंचा और दुकानें सील करने की कार्रवाई की। एसडीएम पांडेय ने बताया कि इन सभी व्यवसायियों को धारा 144 के उल्लघंन के साथ ही आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के उल्लंघन का कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही जिन क्षेत्रों से इन व्यवसायियों ने बाहर निकलकर अपनी दुकानें खोली उन क्षेत्रों में तैनात कर्मचारियों को भी सिविल सेवा आचरण नियम 1965, आपदा प्रबंधन अधिनियम व धारा 144 के उल्लंघन से संबंधित कारण बताओ नोटिस जारी किए जा रहे हैं। नोटिस का जवाब प्राप्त होने के बाद तदानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।
इन पर की गई कार्रवाई
– नारायणदास सेउमल ने सिंधी कॉलोनी गली नंबर-3 से आकर शेर चौराहा, गिदवानी मार्केट में दुकान खोली।
– दिनेश पालीवाल ने सुमेर नगर से आकर अमीर मेडिकल के नीचे, मेडिकल एजेंसी को खोला।
– पवन कुमार उर्फ परसराम साधुराम ने सिंधी कॉलोनी गली नंबर-3 से आकर गंज बाजार, नगर निगम के सामने की दुकान खोली।
– शंकर नारायणदास आसवानी ने सिंधी कॉलोनी गली नंबर-3 से आस्था पैलेज के पास की दुकान खोली।
– अनिल कुमार रमेशचंद ने सिंधी कॉलोनी गली नंबर-3 से आकर नगर निगम के सामने भवानी ट्रेडर्स को खोला।
दिनभर खुली रहीं दुकानें, शाम को मिली सूचना
कंटेंमेंट जोन से बाहर आकर बाजार में दुकानें खोलने वाले दुकानदारों पर भले ही कार्रवाई हुई हो, लेकिन दिनभर दुकानें खुली रहना प्रशासन की नाकामी भी दर्शा रहा है। कंटेंमेंट जोन के दुकानदारों ने सुबह से ही अपनी दुकानें खोल रखी थी। जबकि इसकी जानकारी प्रशासन को दुकानें बंद करने के समय से कुछ ही देर पहले मिली। दिनभर ये दुकानदार अपना कारोबार बेरोकटोक करते रहे। वहीं, सुबह से कंटेंमेंट जोन के बाहर निकलने के बाद भी किसी को इसकी जानकारी न होना भी कंटेंमेंट जोन में लगे कर्मचारियों की लापरवाही दर्शाता है। हालांकि प्रशासन ने इन कर्मचारियों को भी नोटिस जारी कर दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो