scriptpre-wedding shooting करने पर सिंधी समाज ने लगाया प्रतिबंध | Sindhi society banned shooting of pre-wedding Khandwa | Patrika News

pre-wedding shooting करने पर सिंधी समाज ने लगाया प्रतिबंध

locationखंडवाPublished: Feb 18, 2020 10:04:42 am

Submitted by:

dharmendra diwan

सर्वेक्षण के बाद बहुमत के आधार पर समाज ने कुरीतियों के विरोध में पारित किए निर्णय

Sindhi society banned shooting of pre-wedding

खंडवा। पत्रिका।

खंडवा. सिंधी समाज ने प्री-वेडिंग शूटिंग करवाने, बारात में शराब पीकर शामिल होने, बारात में खुले रूप से महिलाओं के नृत्य करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। रविवार रात को श्रीपूज्य सिंधी पंचायत सिंधी कॉलोनी एवं पदम नगर की संयुक्त बैठक में समाज हित में ये निर्णय लिए गए है। सर्वसम्मति से सभी निर्णय पारित कर, तुरंत लागू कर दिए गए हैं।
श्री पूज्य सिंधी पंचायत के प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया कि कुछ कुरीतियों को दूर करने के लिए समाजहित में निर्णय पारित करने से पूर्व डोर-टू-डोर सर्वेक्षण कराया। करीब 1000 सहमति पत्र प्राप्त होने के बाद इन पत्रों की विवेचना की गई। समाज के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा दिए गए उक्त सुझावों पर भी विचार मंथन किया गया। रविवार रात को श्री पूज्य सिंधी पंचायत सिंधी कॉलोनी के अध्यक्ष गेहीराम सीतलानी, श्रीपूज्य सिंधी पंचायत पदम नगर के अध्यक्ष शंकरलाल तीर्थानी के सान्निध्य में पदाधिकारियों एवं गणमान्यजन की एक विशेष बैठक सिंधी सेवा मंडली भवन में हुई। इसमें अनेक निर्णय सर्व सहमति से पारित किए गए। इस अवसर पर सुंदरदास फतवानी, डॉ. दिलीप हिंदूजा, गोपालदास पमनानी, नानकराम चंदवानी, मोहन दीवान, अनिल भगवानदास आरतानी, घनश्याम वाधवा, किशोर लालवानी, श्याम हेमवानी, मुकेश चंचलानी, भीमनदास जीवनानी, गणेश गुरबाणी शामिल हुए।
ये लिए महत्वपूर्ण निर्णय
वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान बारात में या अन्य किसी भी शुभ कार्य के दौरान सड़क पर, खुले रूप से महिलाओं द्वारा नृत्य न किया जाएगा। बारात के शुभ कार्य स्थल पहुंचने पर वर को घोड़ी या कार से नीचे उतरने, वधू पक्ष द्वारा वर के जूते छुपाकर शगुन के नाम से कोई मांग नहीं की जाएगी। किसी भी शुभ कार्य के समय कॉकटेल पार्टी को सिर्फ परिवार व मेहमानों तक ही सीमित रखा जाएगा, बारात के समय बीच राह में शराब पर प्रतिबंध, वैवाहिक कार्यक्रम के मुख्य दिन पर सुबह के नाश्ते में 7 प्रकार के व्यंजन, दोपहर के भोजन में 11 प्रकार के व्यंजन और रात के मुख्य भोजन में 15 प्रकार के व्यंजन की सीमा तय की गई। विवाह पूर्व वर-वधू द्वारा प्री वेडिंग शूटिंग करवाने, दुल्हन की बारात निकालने पर भी सर्वसम्मति से प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा उठावने के दिन दोपहर की रसोई के कार्यक्रम को मेहमानों व अपने परिवार तक सीमित रख, पगड़ी के बाद रखी जाने वाली नाश्ते की प्लेट के कार्यक्रम में सिर्फ चाय-बिस्किट तक ही सीमित रखा जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो