scriptएसएन कॉलेज में अब आई कार्ड अनिवार्य, लागू करेंगे डे्रसकोड | sn collage news khandwa | Patrika News

एसएन कॉलेज में अब आई कार्ड अनिवार्य, लागू करेंगे डे्रसकोड

locationखंडवाPublished: Nov 09, 2019 02:51:07 am

एसएन कॉलेज में एंटी रैगिंग कमेटी ने कई मुद्दों पर किया मंथन

sn collage news khandwa

sn collage news khandwa

खंडवा. जिले के सबसे बड़े एसएन कॉलेज में छात्र-छात्राओं के लिए आइ कार्ड अनिवार्य होंगे। यहां डे्रस कोड भी लागू किया जाएगा। बाहरी तत्वों पर रोक लगाने के लिए सख्ती होगी, जिसमें पुलिस का सहयोग रहेगा। जूनियर व सीनियर्स की जुगलबंदी के लिए संवाद भी होंगी।
श्री नीलकंठेश्वर शा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय (एसएन कॉलेज) में शुक्रवार को एंटी रैगिंग कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों की मौजूदगी में ये निर्णय लिए गए। रैगिंग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से यहां कॉलेज प्रबंधन, प्रशासन, पुलिस, अभिभाव, छात्र सहित हर वर्ग के प्रतिनिधियों ने सुझाव दिए और चर्चा कर उन पर निर्णय लिए गए। बैठक में पदेन अध्यक्ष व प्राचार्य डॉ. मुकेश जैन, सचिव प्रतिनिधि तहसीलदार प्रतापसिंह अगास्या, एएसपी के प्रतिनिधि टीआइ बीएल मंडलोई, प्राध्यापक डॉ. एसपी सिंह, डॉ. रेखा गुंजन, डॉ. शुचि गुप्ता, डॉ. टीआर ब्राह्मणे, कपिल श्रीवास्तव, अभिषेक शिंदे, अभिभावक श्रीनिवास अरझरे, वरिष्ठ छात्रा शिखा ठाकुर, नवप्रवेशित छात्र हर्षित भास्करे, नेहा यादव, कृष्णा अरझरे शामिल हुए। जूनियर व सीनियर छात्रों के प्रतिनिधि मंडल से कॉलेज प्रबंधन चर्चा करके यूनिफॉर्म के प्रकार व रंग पर निर्णय लिया जाएगा व नए साल यानी 1 जनवरी से कॉलेज के छात्र-छात्राएं यूनिफॉर्म में नजर आएंगे।
यहां कर सकते हैं रैगिंग की शिकायत
डॉ. मुकेश जैन, प्राचार्य 9425950404
डॉ. एसपी सिंह, संयोजक, एंटी रैगिंग समिति- 9425909249
हेल्पलाइन नंबर- 18001805522
पुलिस- 100
मप्र मानव अधिकार आयोग- 0755-2572034
(नाम, कक्षा, मोबाइल नंबर के साथ कॉलेज परिसर की शिकायत पेटी में आपत्तिजनक व्यवहार की शिकायत कर सकते हैं,)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो