Train time table- यात्रीगण ध्यान दे- त्योहार पर दानापुर/कानपुर जाने के लिए मिलेगी स्पेशल ट्रेन
खंडवाPublished: Oct 29, 2023 01:05:04 pm
ट्रेन परिवहन/टाइम टेबल...
-एलटीटी-दानापुर साप्ताहिक ट्रेन के फेरे बढ़ाकर किए सप्ताह में चार दिन
-दिवाली-छठ पूजा के लिए तीन नई साप्ताहिक ट्रेन भी होगी शुरू


खंडवा. त्योहार विशेष ट्रेन
मध्य रेल द्वारा दिवाली, छठ पूजा के लिए त्योहार विशेष ट्रेन एलटीटी-दानापुर का परिचालन साप्ताहिक से बढ़ाकर सप्ताल मे चार दिन किया है। साथ ही पूणे-दानापुर/कानपुर के बीच 28 अतिरिक्त त्योहार विशेष ट्रेन भी मध्य रेल द्वारा शुरू की जा रही है। सभी ट्रेनों को खंडवा स्टेशन पर भी ठहराव मिला है।