खंडवा

यात्रियों की भीड़ कम करने एलटीटी से आगरा कैंट और हबीबगंज के बीच दौड़ेंगी स्पेशल ट्रेन

18 फरवरी से हबीबगंज और 19 फरवरी से आगरा कैंट के लिए शुरू होगी सुपरफास्ट ट्रेन

खंडवाFeb 16, 2021 / 09:44 pm

जितेंद्र तिवारी

Special train will run between LTT to Agra Cantt and Habibganj

खंडवा. ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत रेलवे 18 फरवरी से एलटीटी से हबीबगंज स्टेशन तक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन और 19 फरवरी से एलटीटी स्टेशन से आगरा कैंट के लिए साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी शुरू करने जा रहा है। यह दोनों गाडिय़ां आगामी आदेश तक चलेंगी। वहीं रेलवे ने ट्रेनों में सफर करने के लिए टिकट की बुकिंग शुरू कर दी है। रेलवे के अनुसार गाड़ी नंबर 02161 डाउन एलटीटी-आगरा कैंट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 19 फरवरी से आगामी आदेश तक हर शुक्रवार को एलटीटी स्टेशन से शाम 4.25 बजे रवाना होगी, जो खंडवा स्टेशन पर रात 1.32 बजे पहुंचेगी और दूसरे दिन आगरा कैंट दोपहर 3.05 बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी में गाड़ी नंबर 02162 अप आगरा कैंट-एलटीटी स्पेशल 20 फरवरी से हर शनिवार शाम 7.45 बजे आगरा कैंट स्टेशन से निकलकर खंडवा स्टेशन पर सुबह 6.43 बजे आएगी और दूसरे दिन एलटीटी स्टेशन शाम 4.15 बजे पहुंचेगी।
हबीबगंज के लिए सुपरफास्ट ट्रेन 18 से चलेगी
रेलवे एलटीटी से हबीबगंज के लिए सुपरफास्ट ट्रेन शुरू कर रहा है। इस ट्रेन के शुरू होने से खंडवा से सफर करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। गाड़ी संख्या 02153 डाउन एलटीटी-हबीबगंज सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 18 फरवरी से आगामी आदेश तक हर गुरुवार को एलटीटी स्टेशन से शाम 4.25 बजे रवाना होगी, जो खंडवा स्टेशन पर रात 1.32 बजे आएगी और दूसरे दिन हबीबगंज स्टेशन पर सुबह 5.50 बजे पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 02154 अप हबीबगंज-एलटीटी साप्ताहिक स्पेशल 19 फरवरी से हर शुक्रवार हबीबगंज स्टेशन से शाम 6 बजे निकलकर खंडवा स्टेशन पर रात 10.22 बजे और भुसावल स्टेशन पर रात 12.10 बजे पहुंचेगी। वहीं दूसरे दिन एलटीटी स्टेशन पर सुबह 7.25 बजे पहुंचेगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.