scriptStatue of Hanuman ji and Shivling was broken, FIR in Khandwa | हनुमान जी की मूर्ति से निकाली आंखें, शिवलिंग को किया खंडित, पुलिस ने की शांति की अपील | Patrika News

हनुमान जी की मूर्ति से निकाली आंखें, शिवलिंग को किया खंडित, पुलिस ने की शांति की अपील

locationखंडवाPublished: Nov 09, 2022 03:26:55 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

मामला मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के रामनगर में स्थित शिवराज नगर में चीराखदान मल्टी का है। यहां कुछ असामाजिक तत्वों ने हनुमान मंदिर में हनुमान जी और शिवलिंग को खंडित कर दिया है।

khandit_murti_and_shivling.jpg
रामनगर में स्थित शिवराज नगर में चीराखदान मल्टी का हनुमान मंदिर जिसमें खंडित शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति।

खंडवा। शहर के हनुमान मंदिर में तोडफ़ोड़ का मामला सामने आया है। मामला मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के रामनगर में स्थित शिवराज नगर में चीराखदान मल्टी का है। यहां कुछ असामाजिक तत्वों ने हनुमान मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति और शिवलिंग को खंडित कर दिया है। बुधवार सुबह जब लोग यहां दर्शन करने पहुंचे तब मंदिर की हालत देख चौंक गए। घटना का पता चलते ही लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने यहां एक सेवादार को गिरफ्तार किया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.