खंडवाPublished: Nov 09, 2022 03:26:55 pm
shailendra tiwari
मामला मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के रामनगर में स्थित शिवराज नगर में चीराखदान मल्टी का है। यहां कुछ असामाजिक तत्वों ने हनुमान मंदिर में हनुमान जी और शिवलिंग को खंडित कर दिया है।
खंडवा। शहर के हनुमान मंदिर में तोडफ़ोड़ का मामला सामने आया है। मामला मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के रामनगर में स्थित शिवराज नगर में चीराखदान मल्टी का है। यहां कुछ असामाजिक तत्वों ने हनुमान मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति और शिवलिंग को खंडित कर दिया है। बुधवार सुबह जब लोग यहां दर्शन करने पहुंचे तब मंदिर की हालत देख चौंक गए। घटना का पता चलते ही लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने यहां एक सेवादार को गिरफ्तार किया है।