खंडवाPublished: Jan 10, 2023 06:26:42 pm
Manish Gite
खंडवा से पकड़ा गया सिमी का खूंखार आतंकवादी...। isis संगठन से भी था कनेक्शन...।
खंड़वा। मध्यप्रदेश में एक और आतंकी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। आतंकी संगठन सिमी (simi) से जुड़े अब्दुल रकीब कुरैशी को पश्चिम बंगाल की स्पेशल टास्क फोर्स उठाकर अपने साथ ले गई है। बताया जा रहा है कि एसटीएफ ने दो संदिग्ध लोगों कोपकड़ा है, जिनका कनेक्शन खतरनाक आतंकी संगठन आइएसआइएस (isis) से हो सकता है। गौरतलब है कि इससे पहले भी खंडवा से सिमी के आतंकी गिरफ्तार हो चुके हैं।