scriptSTF arrests man associated with banned terror outfit SIMI from khandwa | मध्य प्रदेश में सिमी का आतंकी गिरफ्तार, ISIS से भी थे संबंध | Patrika News

मध्य प्रदेश में सिमी का आतंकी गिरफ्तार, ISIS से भी थे संबंध

locationखंडवाPublished: Jan 10, 2023 06:26:42 pm

Submitted by:

Manish Gite

खंडवा से पकड़ा गया सिमी का खूंखार आतंकवादी...। isis संगठन से भी था कनेक्शन...।

khandwa1.png

खंड़वा। मध्यप्रदेश में एक और आतंकी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। आतंकी संगठन सिमी (simi) से जुड़े अब्दुल रकीब कुरैशी को पश्चिम बंगाल की स्पेशल टास्क फोर्स उठाकर अपने साथ ले गई है। बताया जा रहा है कि एसटीएफ ने दो संदिग्ध लोगों कोपकड़ा है, जिनका कनेक्शन खतरनाक आतंकी संगठन आइएसआइएस (isis) से हो सकता है। गौरतलब है कि इससे पहले भी खंडवा से सिमी के आतंकी गिरफ्तार हो चुके हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.