खंडवाPublished: Feb 09, 2023 04:09:01 pm
Subodh Tripathi
Strawberry farming will makeइसका उत्पादन करीब 80 से 100 क्विंटल होता है, जिसके बाजार में दाम भी 200 से 300 रुपए किलो मिलते हैं, ऐसे में अगर आप एक एकड़ में भी इस फसल की खेती करते हैं, तो दो चार साल में आप करोड़पति बन सकते हैं।
खंडवा. प्रदेश में कृषि विभाग की पहल से स्ट्रॉबेरी की खेती शुरू होने लगी है, अच्दी बात यह है कि इसकी खेती बहुत कम लागत से शुरू हो जाती है, लेकिन जैसे ही इसका फल आता है, वह आपको मालामाल बना सकता है, क्योंकि एक एकड़ में इसका उत्पादन करीब 80 से 100 क्विंटल होता है, जिसके बाजार में दाम भी 200 से 300 रुपए किलो मिलते हैं, ऐसे में अगर आप एक एकड़ में भी इस फसल की खेती करते हैं, तो दो चार साल में आप करोड़पति बन सकते हैं।