खंडवा

चित्रों के माध्यम से विद्यार्थियों ने प्रकृति को करीब से जाना

कला जगत : दो दिनी चित्रकला प्रदर्शनी में ड्राइंग कार्यशाला भी

खंडवाFeb 25, 2020 / 01:34 am

tarunendra chauhan

Painting exhibition

खंडवा. कालजयी चित्रकार सैय्यद हैदर रजा के जन्मदिवस के अवसर पर उन्हें समर्पित चित्रकला प्रदर्शनी ‘प्रकृतिÓ का आगाज हुआ। इसमें चित्रों के माध्यम से प्रकृति को करीब से जानने का मौका मिला।

संगीत कॉलेज के प्रोफेसर नरेश सुर्वे की एकल चित्रकला प्रदर्शनी को सैय्यद हैदर रजा साहब की प्रसिद्ध पेंटिंग प्रकृति से जोड़ा गया। सुर्वे के आरंभिक चित्र भी प्रकृति चित्रण है। रजा साहब विश्व विख्यात शख्सियत हैं और उन्हीं के जन्मदिन पर यह एक चित्रकला प्रदर्शनी उनको सादर समर्पित की गई है। मुख्य अतिथि देवेंद्र वर्मा ने खंडवा में कला के क्षेत्र में इस तरह की एग्जिबिशन होने को बड़ी उपलब्धि बताया। विशिष्ट अतिथि निगमायुक्त हिमांशु सिंह ने सैय्यद हैदर रजाके आरंभिक शिक्षण और उनके कला जीवन और उनके विदेशी होते हुए भी भारतीयता से जुड़े रहने के जीवन चक्र को चित्रकार के संघर्ष से लोगों को अवगत कराया। विशिष्ठ अतिथि चित्रकार धर्मेंद्र पारे ने रजा साहब के जीवन की संपूर्ण जानकारी उभरते हुए कलाकार और उपस्थित गणमान्यजन को दी। राजश्री शर्मा ने बिस्मिल्लाह खान के पोट्रेट को देखकर कहा कि यह तो कमाल का चित्र बना है। शरद जैन ने उनके लैंडस्केप्स की सराहना की। अजीज मदनी, संजय भट्ट, विनोद वर्मा, हेमंत उपाध्याय, सुरेंद्र सिंह सोलंकी, गोविंद गुंजन, आरिफ सैफी, पन्नालाल गुप्ता, त्रिलोक पटेल, सोनिया सिंह, वीणा जैन, प्रफुल्ल मंडलोई व अन्य उपस्थित रहे।

Home / Khandwa / चित्रों के माध्यम से विद्यार्थियों ने प्रकृति को करीब से जाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.