यात्रियों के लिए खुशखबरी: खंडवा से गुजरेगी समर स्पेशन ट्रेन
समर स्पेशल: सीएसएमटी-मालदा टाउन वीकली ट्रेन लेगी 18 ट्रिप
खंडवा
Published: April 09, 2022 10:06:01 pm
खंडवा. रेलवे प्रबंधन ने ग्रीष्मकालीन अवकाशों को देखते हुए एक और स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। मुंबई-मालदा टाउन के बीच साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन 01031 सुपरफास्ट 11 अप्रैल से 06 जून तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएंगी। ये ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 11.05 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 00.45 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। वहीं 01032 साप्ताहिक मालदा टाउन से प्रत्येक बुधवार को 13 अप्रैल से 08 जून तक 12.20 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 03.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। इस विशेष ट्रेन संख्या 01033/01034 और 01031 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग सभी आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट पर शुरू हो चुके है। ये ट्रेन दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, किऊल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बरहरवा और न्यू फरक्का इस ट्रेने में एक एसी-2 टियर, 5 एसी-3 टियर, 10 शयनयान श्रेणी, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें गार्ड की ब्रेक वैन और जेनरेटर वैन शामिल हैं।
यहां होगा स्टापेज
ये ट्रेन दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, किऊल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बरहरवा और न्यू फरक्का
ऐसी होगी कोच संख्या
इस ट्रेने में एक एसी-2 टियर, 5 एसी-3 टियर, 10 शयनयान श्रेणी, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें गार्ड की ब्रेक वैन और जेनरेटर वैन शामिल हैं।
आरक्षण शुरू
इस विशेष ट्रेन संख्या 01033/01034 और 01031 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग सभी आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट पर शुरू हो चुके है। इस विशेष ट्रेन संख्या 01033/01034 और 01031 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग सभी आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट पर शुरू हो चुके है।

summer-special-train-will-pass-through-khandwa
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
