10 हजार से अधिक ने बेचा चना
जिले में चना की तौल के लिए 23 केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें 21 केन्द्र गोदाम पर बनाए गए हैं। जबकि दो रोशनी और मणिकेश में परिवहन वाले केन्द्र हैं। गुरुवार की शाम 4.20 बजे तक खरीद केन्द्रों पर 10,516 किसानों ने 2.59 लाख क्विंटल चना की तौल की है। जिसका समर्थन मूल्य 135 करोड़ 75 लाख रुपए से अधिक होती है। अभी तक किसानों के खाते में 133 करोड़ रुपए से अधिक समर्थन मूल्य का भुगतान बाकी है।
जिले में चना की तौल के लिए 23 केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें 21 केन्द्र गोदाम पर बनाए गए हैं। जबकि दो रोशनी और मणिकेश में परिवहन वाले केन्द्र हैं। गुरुवार की शाम 4.20 बजे तक खरीद केन्द्रों पर 10,516 किसानों ने 2.59 लाख क्विंटल चना की तौल की है। जिसका समर्थन मूल्य 135 करोड़ 75 लाख रुपए से अधिक होती है। अभी तक किसानों के खाते में 133 करोड़ रुपए से अधिक समर्थन मूल्य का भुगतान बाकी है।
1.60 करोड़ रुपए का भुगतान
अधिकारियों के रेकार्ड में अभी तक मात्र 1.60 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान होना बता रहे हैं। इधर, केन्द्रों पर चना की आवक कम नहीं हो रही है। उपज की तौल के लिए चिलचिलाती धूप में किसान पसीना बहा रहे हैं।
अधिकारियों के रेकार्ड में अभी तक मात्र 1.60 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान होना बता रहे हैं। इधर, केन्द्रों पर चना की आवक कम नहीं हो रही है। उपज की तौल के लिए चिलचिलाती धूप में किसान पसीना बहा रहे हैं।
खाते में नहीं पहुंचा समर्थन मूल्य
गुरुवार दोपहर 12.30 बजे बडग़ांवमाली के 65 वर्षीय किसान गौरीशंकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। आवेदन देकर कहा साहब 18 अप्रैल को उपार्जन केन्द्र पर 16 क्विंटन चना की तौल की। जिसकी कीमत 83680 होती है। आज तक खाते में भुगतान नहीं पहुंचा। केन्द्र पर अधिकारी कह रहे हैं कि भुगतान हो गया है। अभी हमारे खाते में समर्थन मूल्य नहीं पहुंचा है।
गुरुवार दोपहर 12.30 बजे बडग़ांवमाली के 65 वर्षीय किसान गौरीशंकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। आवेदन देकर कहा साहब 18 अप्रैल को उपार्जन केन्द्र पर 16 क्विंटन चना की तौल की। जिसकी कीमत 83680 होती है। आज तक खाते में भुगतान नहीं पहुंचा। केन्द्र पर अधिकारी कह रहे हैं कि भुगतान हो गया है। अभी हमारे खाते में समर्थन मूल्य नहीं पहुंचा है।
डीएमओ ने केन्द्रों का किया निरीक्षण
चना तौल केन्द्रों पर व्यवस्थाएं देखने के लिए जिला विपणन अधिकारी रोहित श्रीवास्तव गुरुवार को कहलारी, बडक़ेश्वर पापा खेड़ी समेत कई अन्य केन्द्रों पर निरीक्षण करने पहुंचे। विपणन अधिकारी ने इस दौरान किसानों से चने की साफ-सफाई के लिए आग्रह किया। और केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि छन्ना लगाकर अच्छी गुणवत्ता की तौल करें।
चना तौल केन्द्रों पर व्यवस्थाएं देखने के लिए जिला विपणन अधिकारी रोहित श्रीवास्तव गुरुवार को कहलारी, बडक़ेश्वर पापा खेड़ी समेत कई अन्य केन्द्रों पर निरीक्षण करने पहुंचे। विपणन अधिकारी ने इस दौरान किसानों से चने की साफ-सफाई के लिए आग्रह किया। और केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि छन्ना लगाकर अच्छी गुणवत्ता की तौल करें।