2.30 लाख एमटी होगी तौल
जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं की उपज बेचने के लिए किसानों ने पिछले साल की तुलना में रजिस्टे्रशन कम कराया है। जिसको लेकर शासन ने रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी है। साथ ही गेहूं की अनुमति लक्ष्य तय कर दिया है। समर्थन मूल्य पर केन्द्रों पर तौल की व्यवस्था में कसावट किया जा रहा है।
जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं की उपज बेचने के लिए किसानों ने पिछले साल की तुलना में रजिस्टे्रशन कम कराया है। जिसको लेकर शासन ने रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी है। साथ ही गेहूं की अनुमति लक्ष्य तय कर दिया है। समर्थन मूल्य पर केन्द्रों पर तौल की व्यवस्था में कसावट किया जा रहा है।
कछुआ चाल पंजीयन
समर्थन मूल्य पर उपज के पंजीयन के लिए शासन ने पहले 5 मार्च तक डेडलाइन दी थी। पर्याप्त संख्या में किसानों का पंजीयन नहीं होने से तिथि बढ़ा दी है। एक दिन पहले की रिपोर्ट के अनुसार गेहूं, चना और मसूर के लिए लगभग चालीस हजार ने पंजीयन कराया है। जिसमें करीब तीस हजार किसान गेहूं बेचने वाले शामिल हैं।
समर्थन मूल्य पर उपज के पंजीयन के लिए शासन ने पहले 5 मार्च तक डेडलाइन दी थी। पर्याप्त संख्या में किसानों का पंजीयन नहीं होने से तिथि बढ़ा दी है। एक दिन पहले की रिपोर्ट के अनुसार गेहूं, चना और मसूर के लिए लगभग चालीस हजार ने पंजीयन कराया है। जिसमें करीब तीस हजार किसान गेहूं बेचने वाले शामिल हैं।
विवरण वर्तमान प्रस्तावित
नमी 14त्न 12त्न
मिट्टी, कंकड़ 0.75त्न 0.5त्न
क्षतिग्रस्त दाने 2.00त्न 0.5त्न
आंशिक क्षतिग्रस्त 4.00त्न 2.00त्न
सिकुड़े, टूट दाने 6.00त्न 4.00त्न
अन्य दाने मिले हुए 2.00त्न 0.50त्न
घुने दाने, एक प्रतिशत घुने दाने पर 2 रुपए प्रति क्विंटल की कटौती
--
वर्जन...
समर्थन मूल्य पर तौल की तैयारियां चल रहीं हैं। अनुमानित लक्ष्य भी निर्धारित कर दिया गया है। किसान रजिस्ट्रेशन 10 मार्च तक करा सकेंगे।
रोहित श्रीवास्तव, जिला विपणन अधिकारी
समर्थन मूल्य पर तौल की तैयारियां चल रहीं हैं। अनुमानित लक्ष्य भी निर्धारित कर दिया गया है। किसान रजिस्ट्रेशन 10 मार्च तक करा सकेंगे।
रोहित श्रीवास्तव, जिला विपणन अधिकारी